राष्ट्रीय (12/10/2012) 
Уदिल्लीः कल, आज और कल विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता"

पूर्वी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेड़कर कॉलेज मे शुक्रवार को एलुमनी क्लब द्वारा Уदिल्लीः कल, आज और कल" विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विषय पर प्रतियोगिता मे हिस्सा लेते हुए विद्यार्थियों ने जहां दिल्ली के ऐतिहासिक परिदृश्य को अपने ब्रश और रंगों से उकेरा वहीं वर्तमान को भी अपनी कला से बखूबी दर्शाया। ज्यादातर विद्यार्थियों के पोस्टर्स मे दिल्ली मेट्रो रेल देखने को जरूर मिली। किसी ने दिल्ली मे बढती आबादी के बोझ को दर्शाया तो किसी ने ऊंची-ऊंची इमारतों को दिखाने का प्रयास किया। कुछेक छात्रों ने तो राजधानी के सामने आने वाली समस्याओं को भी अपनी चित्रकला से उजागर करने की कोशिश की। प्रतियोगिता के इस अवसर पर एलुमनी क्लब की संयोजक डा. सरला भारद्वाज, एलुमनी अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष गिरीश निशाना, संदीप मलकानिया, कार्यकारी सदस्य चरणजीत सिंह, डा. तुष्टि भारद्वाज, संगीता आदि मौजूद थे। एलुमनी के उपाध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम जल्द ही एनुमनी क्लब द्वारा आयोजित एक सेमिनार मे घोषित किए जायेंगे और शनिवार को "एफडीआईः अभिशाप या वरदान" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है...

निशाना गिरीश..

Copyright @ 2019.