राष्ट्रीय (15/10/2012) 
वीरभद्र बने प्रदेश की बदनामी का प्रतीक : धूमल
सुजानपुर :चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति के हाथ में चुनावों की डोर सौंप रखी है, जो पूरे राष्ट्र भर में प्रदेश की बदनामी का प्रतीक बनकर उभरा है। आज उनके कारनामों से प्रदेशवासियों का सिर शर्म से छुका हुआ है। वीरभद्र को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके कार्यकाल के दौरान उनके मंत्रालय में बीडीएस कौन था। जिसके नाम पर 2.28 करोड़ रूपये की घूस लेेने का आरोप हैं। सीडी कांड पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि सीडी का नायक कौन है। यह प्रदेश की जनता जानना चाहती है। फिर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि नोट गिने मीयां बीबी और नाम धूमल का। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए वह दूसरों पर इलजाम लगाना छोड़ दें क्योंकि प्रदेश की जनता सब सच जानती है। उन्होंने कहा कि आखिर किस मूंह से प्रदेश की जनता से कांग्रेस वोट मांग रही है। क्या इसलिए जनता उन्हें वोट दे कि उन्होंने आम आदमी क गला घोट कर रख दिया है या इसलिए वोट दें कि महंगाई ने जनता का जीना दूरभर कर दिया है। फिर इसलिए वोट दें कि प्रदेश के औद्योगिक पैकेज को खत्म करके आम जनता के साथ धोखा किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपने पिछले पांच वर्ष के कार्यका में वायदों से बढक़र काम किया है। यह भाजपा की सरकार थी जिसने केंद्र द्वारा पैदा की गई कमर तोड़ महंगाई के बावजूद प्रदेश की जनता को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सबसे गरीब आदमी का ध्यान रखते हुए कार्य किया। मजदूरों की दिहाड़ी 75 रूपये से बढ़ाकर 150 रूपये की। इसके अलावा पेशनरों की पेंशन 450 रुपये की। इससे पहले प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए बारी, गुआरड़, उहल, उटपुर, कमगड़, खनौली, खैरी, बैरी, सवाणा, कडय़ारी व टपके में चुावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय तक मैंने इस क्षेत्र का प्रतिनिधितव किया हे और लोगों ने मुझे बहुत प्यार भी दिया है पर इस बार आलकमान के आदेश पर मुझे चुनाव हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से लडऩा पड़ रहा है। परन्तु यहां के लोगों से जो जुड़ाव है। उसके लिए मैं इस क्षेत्र की जनता से आह्वान करता हूं
Copyright @ 2019.