राष्ट्रीय (15/10/2012) 
कानूनी जागरूकता शिविर
कैथल, 15 अक्तूबर , जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से एक कानूनी जागरूकता शिविर खुराना रोड पर स्थित बागड़ी लौहार बस्ती में प्राधिकरण के समन्वयक अरविंद ख्रानियां की अध्यक्षता में लगाया गया। इस शिविर में बस्ती के लोगों ने अपनी दिन प्रतिदिन की समस्याओं, जिसमें बिजली, पानी व स्वास्थ्य संबंधित बारे अवगत कराया। इस बस्ती में बागड़ी लौहार जाति के लगभग 32 परिवारों के 100 के लगभग लोग रहते हैं, जो कि लोहे का सामान बनाकर उसे गांवों व शहरों में बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। इस बस्ती के केवल दो या तीन बच्चे ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्राधिकरण के सदस्यों व उनके साथ आई कानूनी शिक्षा शोधकर्ताओं की टीम ने इस बस्ती की समस्याओं का पूर्ण रूप से जायजा लिया। इस टीम में अमेरिका से आई कुमारी प्रतियूषा गदाम व भारतीय शौधकर्ता  शिवानी व सुरभि ने कहा कि इस बस्ती में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर के तहत लोगों को मुफ्त कानूनी जानकारी देना व उनकी समस्याओं को समझकर प्रशासन को उससे अवगत करवाना एक उचित व प्रशंसनीय कदम है और उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने पहली बार देखा है। इस शिविर में प्राधिकरण के अधिवक्ता बलबीर धीमान, संजम ढांडा, व पैरा विधिक सेवक विपिन शर्मा, नीलम रानी ने बस्ती के लोगों को अलग-अलग विषय पर जानकारी दी  व उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में उपस्थित पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया। प्राधिकरण के समन्वयक अरविंद खुरानियां ने बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं को प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री डी.एस. श्योराण के संज्ञान में लाकर उनका उचित निपटारा अति शीघ्र करवाने की कोशिश करेंगे। इस शिविर में जन्म व मृत्यु के पंजीकरण व वोट कार्ड बनवाने की जरूरत और उसके फायदों और शिशु टीकाकरण इत्यादि की जानकारी भी मौके पर दी गई। शिविर में औरतों व बच्चों ने उनसे संबंधित विषयो में विशेष रूचि ली। इस बस्ती में अधिकांश बच्चे बिना अस्पताल की सुविधा के बस्ती में ही जन्म लेते हैं। प्राधिकरण के सदस्यों ने उन्हें भविष्य में सरकारी अस्पताल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए भी जागरूक किया। उपस्थित लोगों को प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन कानूनों से संबंधित अधिकारों व कर्तव्यों की पुस्तिकाएं भी बांटी गई।
Copyright @ 2019.