राष्ट्रीय (15/10/2012) 
क्षेत्र में बेहत्तर आवागमन सुविधाएं

कैथल, 15 अक्तूबर , कलायत विधान सभा क्षेत्र में बेहत्तर आवागमन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 72 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि से 25 सड़कों के निर्माण व मजबूतीकरण तथा 9 पुलों के निर्माण के विकास कार्य दिसंबर 2013 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। इन विकास कार्यों के सम्पूर्ण होने पर विधान सभा क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर ही बदल जाएगी तथा विकास के नए अध्याय की शुरूआत होगी।
यह अभिव्यक्ति प्रदेश के लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री  रणदीप सिंह सुरजेवाला ने धनौरी माईनर पर 66 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पुल के पुनर्निर्माण कार्य के शिलान्यास के पश्चात हरिपुरा गांव की चौपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त की। लोक निर्माण मंत्री ने आज इसके अतिरिक्त कलायत-कुराड़ से हरिपुरा सांघन जाने वाली सड़क के चौड़ा करने एवं मजबूतीकरण का शिलान्यास, रतनपुरा से बडसीकरी सड़क के मजबूतीकरण का शिलान्यस, वजीर नगर में वजीर नगर से बालू सड़क के मजबूतीकरण का शिलान्यास, बाता सजूमा सड़क पर सिरसा ब्रांच के पुल का शिलान्यास तथा बात्ता सजूमा सड़क पर धमतान डिस्ट्रीब्युटरी के पुल का शिलान्यास करने के साथ-साथ संबंधित गांवों में जन सभाओं को भी संबोधित किया।
लोक निर्माण मंत्री ने हरिपुरा गांव में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुराड़ से हरिपुरा-सांघन रोड पर धनौरी माईनर पर पुल का पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसे 6 महीनें में पूरा कर लिया जाएगा। बात्ता-सजूमा रोड पर सिरसा ब्रांच के पुल के पुनर्निर्माण कार्य पर लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये तथा बाता-सजूमा रोड पर धमतान डिस्ट्रीब्यूटरी के पुल के पुनर्निर्माण कार्य पर 95 लाख 52 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। कलायत-कुराड़-हरिपुरा-सांघन सड़क को चौड़ा व मजबूत किया जाएगा, जिस पर लगभग12 करोड़ 9 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इस कार्य को दिसंबर 2013 तक पूरा कर लिया जाएगा। रतनपुरा से बडसीकरी जाने वाली सड़क को मजबूत किया जाएगा, जिस पर 32 लाख 90 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। वजीरपुर-बालू रोड को मजबूत करने के कार्य पर लगभग 86 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इन विकास कार्यों को लगभग 1 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इन विकास कार्यों के अतिरिक्त कलायत विधान सभा क्षेत्र में 6 सड़कों, 3 पुलों तथा एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इन विकास कार्ये पर 10 करोड़ 73 लाख 44 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। सिसला से बस स्टैंड हरसौला-नंदकरण सड़क की मुरम्मत के कार्य पर 54 लाख 45 हजार रुपये, सौंगरी से तारागढ सड़क की मुरम्मत के कार्य पर लगभग 28 लाख रुपये, सिसमौर से पिलनी सड़क के मुरम्मत के कार्य पर 64 लाख 3 हजार रुपये, कैथल-राजौंद सड़क से रोहेड़ा सड़क की मुरम्मत पर 60 लाख 5 हजार रुपये तथा नंदकरण से जाखौली जाने वाली सड़क की विशेष मुरम्मत पर 43 लाख 14 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जाखौली से बालू जाने वाली सड़क की मुरम्मत पर 5 लाख 7 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। हरसौला से नंदकरण माजरा सड़क पर पूंडरी ड्रेन के पुल को चौड़ा करने के कार्य पर 30 लाख रुपये, हरसौला से नंदकरण माजरा सड़क पर सुदकन डिस्ट्रीब्युटरी के पुल को चौड़ा करने के कार्य पर 30 लाख रुपये तथा हरसौला से डयोड खेड़ी सड़क पर अमीन ड्रेन के पुल को चौड़ा करने के कार्य पर 20 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। ये सभी विकास कार्य 31 दिसंबर 2012 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। पिंजुपुरा में 7 करोड़ 38 लाख 71 हजार रुपये की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे 30 सितंबर 2013 तक पूरा कर लिया जाएगा।
रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला ने कहा कि इन विकास कार्यों के अतिरिक्त कलायत विधान सभा क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य मंजूर किए गए हैं। कलायत-सजूमा सड़क पर धमतान डिस्ट्रीब्युटरी के पुल के निर्माण कार्य पर 74 लाख 47 हजार रुपये, कलायत सजूमा सड़क पर सिरसा ब्रांच के पुल के निर्माण कार्य पर लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये तथा बात्ता से ब्राहमनीवाला सड़क पर धमतान डिस्ट्रीब्युटरी के पुल के निर्माण कार्य पर 95 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इन विकास कार्यों के अतिरिक्त 12 सड़कों की मुरम्मत, मजबूतीकरण एवं निर्माण कार्यों पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। कारोड़ा से रोहेड़ा सडक की मुरम्मत के कार्य पर 95 लाख 76 हजार रुपये, रोहेड़ा से खेड़ी संदलवाली सड़क की मुरम्मत के कार्य पर 25 लाख रुपये, राजौंद-असंध से खुरड़ा सड़क की मुरम्मत पर लगभग 50 लाख रुपये, खेड़ी शेरू से हरसौला सड़क की मुरम्मत के कार्य पर 26 लाख रुपये, गुलियाणा धर्मशाला से गुलियाणा गांव तक जाने वाली सड़क की मुरम्मत पर 6 लाख 18 हजार रुपये, मटौर-बडसीकरी-बालू सड़क को चौड़ा एवं मजबूत करने के कार्य पर 8 करोड़ 82 लाख 59 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार कैथल-चंदाना-राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 65 तक जाने वाली सड़क को चौड़ा एवं मजबूत करने के कार्य पर 8 करोड़ 58 लाख रुपये, बाता से कलायत वाया सजूमा सड़क को चैाड़ा व मजबूत करने के कार्य पर 12 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये, रोहेड़ा से गुलियाणा सड़क के निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 65 लाख रुपये, सौंगरी से कमालपुर सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 6 लाख रुपये, चौशाला से जुलानी खेड़ा सड़क के निर्माण पर 20 लाख 34 हजार रुपये, खेड़ी शेरखां से कलासर सड़क के निर्माण पर 37 लाख 41 हजार रुपये तथा हरिपुरा से धनौरी-सांघन सड़क के निर्माण कार्य पर 37 लाख 41 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। 
उद्योग मंत्री ने कहा कि कलायत विधान सभा क्षेत्र में 4 अन्य सड़कों के निर्माण की मंजूरी भी प्राप्त हो गई है, जिन पर 5 करोड़ 70 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।  कैथल-हरसौला से शेरगढ सड़क का निर्माण भी लगभग 60 लाख रुपये, कैथल-हरसौला से सेगा-सिसमोर सड़क के निर्माण कार्य पर लगभग 1 करोड़ रुपये, हरिपुरा से गुहणा सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 22 लाख 52 हजार रुपये तथा ढुंडवा से कुराड़ सड़क के निर्माण पर 1 करोड़ 87 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इलाके की मजबूती एवं तरक्की के लिए कांग्रेस पार्टी को समर्थन दें क्योंकि केवल वर्तमान सरकार ही सभी क्षेत्रों का समान विकास करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि विपक्षी इनैलो पार्टी द्वारा बार-बार इस क्षेत्र के विधायक बनने के बाद भी इस क्षेत्र को पिछड़ा ही रखा। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी गरीबी, तंगी, अनपढता, अज्ञान, पिछड़ेपन की द्योतक है। इसलिए सभी लोग कांग्रेस पार्टी का अपना समर्थन दें और अपने इलाके की तरक्की के लिए अपना योगदान दें।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  तेजेंद्र पाल मान ने कहा कि इनैलो पार्टी की इस क्षेत्र में काम करवाने की न तो इच्छा शक्ति है और न ही उन्हे काम करवाने का तरीका है। वो समाज में केवल जात पात के नाम का जहर घोलते हैं और जनता को बहला-फुसलाकर वोट लेना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी की वर्तमान प्रदेश सरकार ने श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का समान विकास करवाया है। बिजली, पानी, सड़क तथा शिक्षण सुविधाओं के विस्तार पर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष बल दिया गया है। कलायत विधान सभा क्षेत्र में लगभग एक सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं तथा करोड़ों रुपये के विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने ग्राम वासियों से कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने की अपील की। 
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने लोक निर्माण मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष  तेजेंद्र पाल मान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करने के साथ-साथ स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस अवसर पर दिलबाग मोर , रणधीर राणा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता एस.के. गोयल, कार्यकारी अभियंता एस.पी. कौशिक एवं संजीव अग्रवाल, डा. श्याम साहनी, राजेंद्र एडवोकेट, धर्मपाल ठेकेदार, गुलाब सरपंच, बलवान कुराड़, सुबे सिंह मोर, अनुराग सिक्का, विपेश सिक्का, रोशन लाल पाडला, मनीष सिक्का, रामेश्वर, यशपाल, देवीराम सरपंच, अशोक जैलदार, गुरुदेव ढुंढवा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Copyright @ 2019.