राष्ट्रीय (15/10/2012) 
'मृत' युवक जिंदा

मधुबनी में पिछले सप्ताह प्रशांत कुमार झा नामक एक छात्र की कथित हत्या के विरोध में शुक्रवार और शनिवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी।

दरअसल, युवक प्रशांत झा का मधुवनी में ही एक युवती से अफेयर चल रहा था। उसके लापता होने के बाद पुलिस को एक सिर कटी लाश मिली जिसे प्रशांत के घर वालों ने उसकी लाश मान लिया। इसे ऑनर किलिंग का मामला समझा जा रहा था। हालांकि पुलिस का कहना था कि सिर कटी लाश को जांच के बाद एक्सपर्ट्स ने 26 साल के युवक की लाश बताया है जबकि प्रशांत की उम्र कम थी। मगर, घरवालों को पुलिस की बात पर यकीन नहीं हुआ।

जिस युवक की हत्या की आशंका में बिहार उबल रहा है, वह युवक दिल्ली के महरौली में जीवित पाया गया। सोमवार को उसने महरौली थाने में समर्पण किया। इस बीच मधुबनी और गया में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग के विरोध में विपक्ष के बिहार बंद के दौरान लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान सहित 600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। राज्य में बंद का व्यापक असर बताया जा रहा है। कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं और सड़कों पर भी जाम लगाया गया।

Copyright @ 2019.