राष्ट्रीय (15/10/2012) 
मल्टिनैशनल कंपनी में एचआर मैनेजर वाहन चोरों के गिरोह का सरगना

मल्टिनैशनल कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर काम करचुका युवक वाहन चोरों के गिरोह का सरगना निकला। इसके  गिरोह का सदस्य विज्ञापनों में बाइकों पर स्टंट करता था।पुलिस ने इनके पास से  18 बाइक और दो कारें बरामद की गईं। यह गिरोह दिल्ली से गाडि़यां चोरी कर ट्रेन से मणिपुर भेजता था।

डीसीपी छाया शर्मा के अनुसार , पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह सेवा नगर में आने वाला है। उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सैंट्रो कार को रोका और सैंट्रो में सवार के. सनाटोंबा सिंह, रवि मसरूर और फारूख अहमद से पूछताछ  की गई। कार के चैसिस नंबर और इंजन नंबर को पुलिस के जिप नेट सिस्टम पर डालने से जानकारी मिली कि वह कार डाबड़ी से चुराई गई थी। इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। कोटला मुबारकपुर के एसएचओ नरेश सोलंकी, और अन्य  पुलिसकर्मियों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सनाटोंबा सिंह गुड़गांव में बैंक ऑफ अमेरिका में, नोएडा में एमएनसी एपको में एचआर मैनेजर की नौकरी कर चुका है। रवि मसरूर को बाइकों की खासी जानकारी है। वह ऐड एजेंसियों के लिए स्टंट कर चुका है। तीनों मुलजिम मणिपुर के निवासी हैं।

Copyright @ 2019.