राष्ट्रीय (16/10/2012) 
वायुसेना के कमांडरों का सम्मेलन शुरु

वायुसेना के कमांडरों का तीन दिवसीय द्विवार्षिक सम्मेलन आज से नई दिल्ली में वायुसेना मुख्यालय वायु भवन में शुरु हो गया। इस सम्मेलन के दौरान - 'इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर एंड सपोर्ट सिस्टम्स' पर मुख्य रूप से गौर किया जाएगा । इस सम्मेलन में सभी ऑपरेशनल कमानों, प्रशिक्षण एवं अनुरक्षण कमानों के कमांडर, साथ ही साथ वायु मुख्यालयों के प्रिंसिपल स्टॉफ ऑफिसर्स हिस्सा ले रहे हैं।

कमांडरों को सम्बोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन ने कहा, '' मैं भारतीय वायुसेना के इतिहास के इस महत्वपूर्ण दौर में, भारतीय वायुसेना और उसकी कमानों का नेतृत्व सम्भालते हुए, आप सभी की तरह गौरवान्वित महसूस करता हूं। भारतीय वायुसेना बहुत ही व्यस्त एवं चुनौतिपूर्ण दौर से गुजर रही है और इस समय हमारा ध्यान हमेशा की तरह, विशेषकर भारतीय वायुसेना की सूची में नए साजो-सामान शामिल किए जाने के मद्देनजर तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों- ऑपरेशनल क्षमता, ऑपरेशनल अवसंरचना और ऑपरेशनल सुरक्षा पर है।''

सम्मेलन के दौरान बाहरी और आंतरिक सुरक्षा और अगले दो वर्षों में उसकी जटिलताओं की भी सम्पूर्ण्समीक्षा की जाएगी।

तीन दिन के इस सम्मेलन में कमांडर संचालन, अवसंरचना विकास, साइबर सुरक्षा और सबसे महत्वपूर्ण वायुसेना के लड़ाकों के प्रशिक्षण से सम्बद्ध मानवाधिकार जैसे प्रमुख मसलों पर विचार विमर्श करेंगे।

Copyright @ 2019.