राष्ट्रीय (17/10/2012) 
ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री  जूलिया गिलार्ड ने आज सुबह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा भारत के आर्थिक विकास के लिए संसाधन उपलब्ध कराने, शिक्षा और दोनों देशों के निवासियों के बीच संपर्क बढ़ाने जैसे विषय शामिल थे।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री को भारत में ऑस्ट्रेलिया मेला के आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सराहना भी की।

 जूलिया गिलार्ड ने राष्ट्रपति को बताया कि वे राष्ट्रपति भवन को वोलेमी पाइन के दो पौधे भेंट कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस पेड़ को ऑस्ट्रेलिया में 1994 में खोजा गया था, और ये उस युग के पेड़ हैं जब धरती पर डायनासोर घूमा करते थे।

Copyright @ 2019.