राष्ट्रीय (18/10/2012) 
एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार-पुणे ब्लास्ट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अगस्त में पुणे में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट के एक और संदिग्ध आतंकी लांदेग इरफान मुस्तफा (30) को जयपुर से गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में अब तक तीन आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस का लिंक भी महाराष्ट्र से ही बताया जा रहा है। वह महाराष्ट्र के अहमद नगर का रहने वाला है।

स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आतंकी असद खान (23), इमरान खान (31) और सैयद फिरोज उर्फ हमजा (38) से पूछताछ के आधार पर मुस्तफा के जयपुर में छिपे होने की सूचना मिली। 10 अक्टूबर तड़के उसे जयपुर स्थित सिंधी बस स्टैंड के पास से धर दबोचा गया। दिल्ली लाकर मुस्तफा से गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने एक अगस्त 2012 को हुए पुणो ब्लास्ट में सक्रिय भूमिका होने की बात कबूल की। पुलिस के मुताबिक मुस्तफा ही वह शख्स है जिसने रियाज भटकल के आदेशानुसार पुणो ब्लास्ट से पहले पुणो के कसरवादी इलाके में कमरे का इंतजाम किया था, जहां से बम धमाके का पूरा षड्यंत्र रचा गया।रियाज के कहने पर वह पुणो गया, जहां उसकी मुलाकात गिरफ्तार आतंकी सैयद फिरोज से हुई। दोनों ने मिलकर पुणो में बिना आई-डी पूफ्र के कमरे का इंतजाम किया। रियाज भटकल ने यहां दो अन्य युवकों को उसके साथ रहने के लिए भेजा, जिसमें से एक को वह पहले से जानता था। इन दो संदिग्ध आतंकियों ने आईडी (इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस) बनाने के सामान की लिस्ट मुस्तफा को दी। जिसके बाद मुस्तफा ने पुणो से ही आईडी बनाने का सामान खरीदा। इस दौरान रियाज समय समय पर हवाला के जरिए मुस्तफा तक रुपए पहुंचाता रहा।

पुणो ब्लास्ट की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी दिल्ली पुलिस ने जब मुस्तफा से गहन पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि दिल्ली पुलिस द्वारा पहले गिरफ्तार किए जा चुका आतंकी असद खान उसका जीजा है। मुस्तफा की बहन से उसकी वर्ष 2007 में शादी हुई थी। मुस्तफा बहन से मिलने के लिए हर दो से तीन माह पर औरंगाबाद आता-जाता था। इस दौरान उसकी जीजा से गहरी दोस्ती हो गई। दोनों ही जिहादी विचारधारा में विश्वास रखते थे, लिहाजा बाद में दोनों ने इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ने का निर्णय लिया। मुस्तफा अन्य गिरफ्तार आतंकी इमरान खान को भी पहले से जानता है। महाराष्ट्र के अहमद नगर में दोनों ड्रीमलाइनर सोसायटी में पड़ोसी थे।

Copyright @ 2019.