राष्ट्रीय (18/10/2012) 
इंटरनैशनल ड्रग रैकेट

दिल्ली में एक्टिव एक इंटरनैशनल ड्रग रैकेट के चार और सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला और दो नाइजीरियन हैं। इस रैकेट के दो और प्रमुख सदस्यों गाजियाबाद निवासी अनिल प्रताप सिंह चौहान (50) और पहाड़गंज निवासी अरुण कुमार (46) को स्पेशल सेल की टीम ने पिछले शुक्रवार को ही धौला कुआं से गिरफ्तार कर लिया था।

स्पेशल कमिश्नर (स्पेशल सेल) एस. एन. श्रीवास्तव के मुताबिक, यह गिरोह आमतौर पर विदेशी नागरिकों को ड्रग्स सप्लाई करता था और यूपी और हरियाणा में भी सक्रिय था। मैरी के घर से जो 510 ग्राम हेरोइन मिली, उसे उसने जूते के अंदर लगे कुशन में छुपा रखा था। पकड़े गए दोनों नाइजीरियंस ने भी 60 किताबों के साइड कवर के अंदर की खाली जगह पर बड़ी ही सफाई के साथ हेरोइन और हशीश छुपा रखी थी। इन लोगों ने इन किताबों का पार्सल भी तैयार कर रखा था। इस पार्सल को कनाडा भेजा जाना था। ये लोग पहले भी इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी और कनाडा समेत कई देशों में ड्रग सप्लाई कर चुके हैं।अनिल और अरुण से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गुड़गांव की रहने वाली पी. मैरी जेलम (49), दक्षिणपुरी एक्स. के राजू दिवाकर उर्फ पप्पू (42) और नाइजीरिया के दो नागरिकों एलेक्स इमेशेबे (38) और एलॉय फ्रेंक माइकल उर्फ जिदान (31) को गिरफ्तार किया। ये दोनों द्वारका मोड़ इलाके में किराये पर रह रहे थे। इन सभी के पास से पुलिस ने 3.52 किलो बेहतरीन क्वॉलिटी की हेरोइन और 6.2 किलो हशीश बरामद की। इंटरनैशनल मार्केट में इतनी ड्रग्स की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। रैकेट में शामिल दो और लोग अभी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी तलाश रही है।

Copyright @ 2019.