राष्ट्रीय (18/10/2012) 
नशा मुक्ति के लिए पूरे देश में साइकल यात्रा

एक तरफ जहाँ समाजसेवा के नाम पर विकलांगों के पैसे खाए जा रहे हैं...वहीँ दूसरी तरफ एक शख्स है एक आम आदमी अपने पैसे खर्च कर पिछले पांच साल से
साइकल पर शहर दर शहर घुमघुम कर नशामुक्ति का दे रहा है सन्देश ...अभी तक २४ राज्यों में एक लाख साथ हजार किलोमीटर चला चूका है साइकल ....अमरदीप सिंह,.52 साल ,.चिक्क तिरुपति , बेंगलूर ,कर्णाटक ...लेकिन ये पता पांच साल पहले का है .....क्यूंकि आज अमरदीप का पता हर रोज बदलता है ....वजह वो पिछले चार साल नौ महीने और चौदह दिन से नशा मुक्ति के लिए पुरे देश मे साइकल यात्रा पर निकले हुए हैं ....और अभी तक एक लाख साथ हजार किलोमीटर तक साइकल चला चुके हैं ...अभी तक 24 राज्यों के 24 हजार स्कूलों में जा कर बच्चों
को नशा मुक्ति का उपदेश दे चुके हैं ....

 लगभग पांच साल की इस यात्रा में अभी तक 4 साइकलें ,20 टायर और ८ ट्यूब खराब हो चुके हैं ...और कई दफे ऐसा लगा जैसे की इस अभियान के साथ साथ
अमरदीप के जिन्दगी का सफ़र भी ख़त्म हो जायेगा ....लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्यूंकि अमरदीप नशामुक्ति के इस अभियान पर देश भ्रमण करने से पहले इसे अपने
300 परिवार के गाँव में आजमा चुके थे  ...

 ऐसा नहीं की अमरदीप के लिए इन सब के लिए बहुत समय था ...उनके पीछे उनके घर में एक टीचर पत्नी अमेरिका में शिफ्ट डॉक्टर बेटा और एक बेटी भी है
...बेटी की पिछले साल शादी हुयी तो भी ये उसमे इस अभियान की वजह से शरीक नहीं हो पाए ....इस अभियान की एक खास बात और भी है की इसके लिए अमरदीप ने कोई
आर्थिक सहायता नहीं ली ..न सरकारी और न ही लोगों से ...जो किया वो अपने पैसों से किया ....शायद समाजसेवा की परिभाषा यही है .....

Copyright @ 2019.