राष्ट्रीय (19/10/2012) 
रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस

मंत्रिमंडल ने रेल मंत्रालय के उस प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें रेल कर्मचारियों के लिए वर्ष 2011-12 के संबंध में 78 दिनों के उत्‍पादकता संबंधी बोनस दिया जाना है। यह प्रस्‍ताव गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों के लिए था।

78 दिनों का बोनस दिए जाने पर 1021.56 करोड़ रूपये व्‍यय होने का अनुमान है। इस संबंध में वे सभी गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारी बोनस पाने के योग्‍य होंगे, जिनकी मजदूरी 3500 रूपये प्रतिमास से अधिक नहीं है। इस निर्णय से लगभग 12.37 लाख गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारी लाभान्वित होंगे। उल्‍लेखनीय है कि रेलवे कर्मचारियों को प्रतिवर्ष दशहरा/पूजा छुट्टियों के पहले बोनस का भुगतान किया जाता है।

Copyright @ 2019.