राष्ट्रीय (19/10/2012) 
डिजीटल कार्य की निगरानी के लिए टॉल फ्री नंबर
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में केबल टी.बी. नेटवर्क को डिजीटल बनाने की प्रक्रिया की निगरानी करता आ रहा है। मालूम हो कि डिजीटल कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि 31 अक्‍तूबर, 2012 है। इस संबंध में मंत्रालय ने 15 अक्‍तूबर, 2012 से प्रभावी एक नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया है। इसका टॉल फ्री टेलीफोन नंबर 1-800-180-4343 है। यह नियंत्रण कक्ष छुट्टियों के दिन सहित सुबह आठ बजे से लेकर रात के 10 बजे तक काम करेगा, ताकि सेटटॉप बॉक्‍स इत्‍यादि के बारे में जानकारी दी जा सके। उपभोक्‍ता और अन्‍य हितधारक इस टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। डीईएन, इन केबल, हैथवे, डिजी केबल और सिटी केबल जैसे पांच राष्‍ट्रीय स्‍तर के सेवा प्रदाता के प्रतिनिधि भी नियंत्रण कक्ष में उपलब्‍ध रहेंगे।
Copyright @ 2019.