राष्ट्रीय (19/10/2012) 
हिमाचल प्रदेश के लिए पुलिस पर्यवेक्षक
राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव व्यय प व्यय अनुवीक्षण, आपराधिक गतिविधियों और कानून व्यवस्था पर पर कड़ी निगरानी रखने के लिए वीडियो निगरानी दल, उड़नदस्ते, लेखा दल, मीडिया प्रमाणीकरण और अनुश्रवण समितियां (एमसीएमसी) गठित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य पुलिस पर्यवेक्षक भी तैनात किया गया है, जो राज्य में उड़नदस्तों व निगरानी दलों का संचालन करेंगे, उन्हें यह सुनिश्चित बनाना होगा कि सभी शिकायतों पर उड़नदस्तों द्वारा बिना किसी भेदभाव से अमल लाया गया है और निगरानी दल प्रभावशाली ढंग से कार्य कर रहे हैं।
राज्य पुलिस पर्यवेक्षक को यह भी सुनिश्चित बनाना होगा कि जिस व्यक्ति से कोई वस्तु जब्त की गई है, उसे उसकी पावती देनी होगी और यदि वह अपील करना चाहता है, तो अधिकारियों को विस्तृत जानकारी देनी होगी। उन्हें व्यय सम्बन्धी मामलों को लेकर व्यय पर्यवेक्षक के साथ भी समन्वय स्थापित करना होगा और एमसीएमसी से सम्बन्धित मामलों को लेकर सामान्य पर्यवेक्षकों से भी समन्वय बनाना होगा। उन्हें आबकारी एवं कराधान विभाग के साथ भी समन्वय बनाये रखना होगा।
प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान धन, कानून और व्यवस्था से सम्बन्धित उड़नदस्तों और निगरानी दलों से सम्बन्धित कोई भी शिकायत सीधी राज्य पुलिस पर्यवेक्षक अथवा राज्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में की जा सकेगी।
किसी शिकायत के लिए राज्य पुलिस पर्यवेक्षक श्री एस.एन. सिंह को उनके मोबाइल नम्बर 09459101972 पर सम्पर्क कर सकते हैं और ेदेपदही21@हउंपसण्बवउ और फैक्स नम्बर 0177-2659796 पर भी शिकायत भेजी जा सकती है।
Copyright @ 2019.