राष्ट्रीय (19/10/2012) 
पुलिस अधीक्षक नियुक्त करे नोडल अधिकारी
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान तैनात कर्मचारियों को डाक मत पत्र उपलब्ध करवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चुनाव डयूटी पर तैनात किए गए पुलिस@सुरक्षा कर्मियों की सूची तैयार करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने होंगे, जो उन्हें डाक मत पत्र उपलब्ध करवाएंगे ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी को चुनाव डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सूची तैयार करनी होगी और जिसे सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक को जिला निर्वाचन अधिकारी के पास मतदान तिथि से सात दिन पूर्व जमा करवाना होगा ताकि निर्वाचन अधिकारी इस बारे सभी औपचारिकताओं को पूरा कर सके।
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों को चुनाव डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को डाक मत पत्र जारी करने के लिए प्रपत्र संख्या 12 व रिक्त प्रार्थना पत्र प्रदान करने होंगे। मतदाता को डाक मत पत्र पर निशान लगाने के उपरांत उसे पंजीकृत डाक द्वारा निर्वाचन अधिकारी को भेजना होगा या वह इन्हें निर्वाचन अधिकारी के कार्यालयों में स्थापित ड्राॅ बाॅक्स में भी डाल सकते हैं।
Copyright @ 2019.