राष्ट्रीय (19/10/2012) 
131 करोड़ रूपये से अधिक वितरित,32,000 से अधिक लोग लाभान्वित

अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्रालय के तहत कार्यरत राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक विकास एवं वित्‍त निगम (एनएमडीएफसी) ने चालू वित्‍तीय वर्ष 2012-13 की पहली छमाही के दौरान मियादी ऋण तथा सूक्ष्‍म वित्‍त योजनाओं के अंतर्गत 131.25 करोड़ रूपये वितरित किये। उक्‍त अवधि के दौरान इन दो योजनाओं के तहत 32,000 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। लाभार्थियों की वास्‍तविक संख्‍या 32,163 है।

उक्‍त निगम व्‍यक्तियों को अपने राज्‍य चैनल एजेंसियों (एससीए) के माध्‍यम से मियादी ऋण मुहैया कराता है, जिन्‍हें संबंधित राज्‍य / केन्‍द्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा नामित किया जाता है। 5 लाख रूपये तक का मियादी ऋण 6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से दिया जाता है।

यह निगम राज्‍य चैनल एजेंसियों एवं स्‍थापित गैर सरकारी संगठनों के माध्‍यम से भी स्‍वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में शामिल अल्‍पसंख्‍यकों में से अत्‍यंत गरीब लोगों को सूक्ष्‍म ऋण मुहैया कराता है। इसमें 25,000 रूपये की राशि प्रति स्‍वयं सहायता समूह को मुहैया कराई जाती है, जिस पर 5 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्‍याज दर लगाई जाती है।

उक्‍त निगम अपने राज्‍य चैनल एजेंसियों के माध्‍यम से अधिकतम 2.5 लाख रूपये का शिक्षा ऋण भी प्रदान करता है। जिसे तकनीकी एवं पेशेवर पाठयक्रमों के लिए दिया जाता है। शिक्षा ऋण 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से मुहैया कराया जाता है। यह निगम राज्‍य चैनल एजेंसियों एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्‍यम से इसके लक्ष्‍य समूहों के लाभ के लिए वोकेशलन प्रशिक्षण, बाजार समर्थन एवं महिला समृद्धि योजना जैसी बढ़ावा देने वाली योजनाओं का भी संचालन करता है।

Copyright @ 2019.