राष्ट्रीय (19/10/2012) 
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2012

संघ लोक सेवा आयोग 28 जुलाई, 2012 की अधिसूचना के अनुसार देशभर के 41 केंद्रों पर 11 नवंबर, 2012 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2012 आयोजित कर रहा है। ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ई-प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें तथा उसे ध्यानपूर्वक देखें और कोई त्रुटि होने पर आयोग को तत्काल सूचित करें। नामंजूर किए गए पत्र संबंधित उम्मीदवारों को भेज दिए गए हैं और उसे संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर  भी उपलब्ध कराया गया है। ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई परेशानी होने पर उम्मीदवार यूपीएससी के सुविधा केंद्र पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-233098543 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार फैक्स नंबर 011-23387310 पर भी संदेश भेज सकते हैं। प्रवेश पत्र को डाक से नहीं भेजा जाएगा।

    ई-प्रवेश पत्र पर फोटो साफ नहीं होने पर उमीदवार को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के समय पहचान पत्र या वोटर पहचान पत्र या पासपोर्ट जैसे प्रमाण और ई-प्रवेश पत्र के प्रिंट आउट सहित पासपोर्ट आकार की 2 फोटो भी साथ रखें।

                            महत्वपूर्ण सूचना

क) मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य संचार तंत्रों को परीक्षा के दौरान साथ न लाएं। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले संबंधित उम्मीदवारों पर भविष्य में होने वाली परीक्षा/चयन में प्रतिबंध लगाने सहित अनुशासन का मामला चलाया जा सकता है।

ख) उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि मोबाइल फोन/पेजर सहित प्रतिबंधित वस्तुओं को परीक्षा के स्थान पर न लाना उनके हित में है क्योंकि इन वस्तुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए किसी व्यवस्था के इंतज़ाम का आश्वासन नहीं दिया जा सकता।

Copyright @ 2019.