राष्ट्रीय (21/10/2012) 
हिपा बना राज्य का पहला वाई-फाई सुविधा वाला परिसर
हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थाना (हिपा) में वाई-फाई सुविधा आरम्भ कर दी गई है। इससे यहां विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य और कुशलतापूर्वक किया जा सकेगा।
हिपा के निदेशक दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां कहा कि यह संस्थान प्रदेश का ऐसा पहला संस्थान बन गया है, जहां वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके आरम्भ होने से संस्थान की कार्यप्रणाली में तेजी व दक्षता आएगी। इस सुविधा से यहां स्थापित दो सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाओं से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा व हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों सहित बाहर से आने वाले संकाय और अन्य अधिकारी लाभान्वित होंगे।  मल्होत्रा ने कहा कि हिपा प्रदेश का प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान है, जहां 1974 से अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस संस्थान ने अनेक मील पत्थर स्थापित किए हैं। यह संस्थान जहां राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के साथ-साथ आपदा प्रबन्धन केन्द्र, एसएएस प्रशिक्षण संस्थान, और विभागीय परीक्षा बोर्ड का केंद्र भी है।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इस परियोजना के लिए कार्यरत सूचना प्रौद्योगिकी स्टाफ को बधाई दी।
Copyright @ 2019.