राष्ट्रीय (21/10/2012) 
इनेलो सरकार में नहीं हुआ कैथल का विकास: सुरजेवाला
कैथल,  हरियाणा के लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हर खेत तक पानी पहुंचाने के दृष्टिगत पिछले सात वर्षों में इस क्षेत्र में 84 करोड़ 22 लाख 91 हजार रुपए की धनराशि सिंचाई परियोजनाओं पर खर्च की गई है। इसमें कैथल विधानसभा हलका में 68 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई शामिल है। पिछली इनैलो सरकार के कार्यकाल में पूरे जिला में केवल आठ करोड़ 23 लाख रुपए की धनराशि सिंचाई कार्यों पर खर्च हुई, लेकिन कैथल हलका में एक रूपया भी किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के कार्य पर खर्च नही किया गया। 
सुरजेवाला आज गांव उझाना को ग्योंग से जोडऩे वाले मार्ग पर सवा करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुल तथा बुर्जी नंबर 165100 पर खेतों का बरसाती पानी निकालने के लिए 25 लाख रुपए की लागत से बनाए गए इनलैट का लोकार्पण करने के उपरांत ग्रामीणों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की पिछले सात वर्ष का कार्यकाल सिंचाई कार्यों के दृष्टिगत कैथल क्षेत्र के लिए असीम उपलब्धियों से भरा रहा है और इसमें कैथल के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की सकारात्मक और अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि गांव क्योड़क, उझाना और ग्योंग के लोगों की मांग को पूरा करते हुए कैथल ड्रेन की बुर्जी नंबर 142000 पर एक नया पुल निर्मित करके उसकी चौड़ाई बढ़ाकर आज इन गांव वासियों को लाभांन्वित करने के लिए इनकों सौंप दिया गया है। इस ड्रेन की क्षमता 219 क्यूसिक से बढ़ाकर 1026  क्यूसिक करवा दी गई है। क्योड़क व अन्य निकटवर्ती गांवों को बाढ़ की विभिषिका से स्थाई रूप से बचाने के लिए जहां ड्रेन की क्षमता को बढ़ाया गया है, वहीं इसकी चौड़ाई 18 फुट से बढ़ाकर 82 फुट करके इसके दोनों तरफ स्टोन पिचिंग का कार्य भी किया गया है, ताकि इन गांवों सहित कैथल शहर के लोग भी बाढ़ से पूरी तरह से बचे रहे। हरियाणा के लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि पिछले सात वर्षों में कैथल शहर व  आसपास की 153 बस्तियों में पांच हजार से अधिक गलियों का निर्माण किया गया है। समस्त शहर की गलियां पक्की की गई हैं तथा सभी वार्डों में बिजली, पानी, सड़कें इत्यादि की मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से मुहैया करवाई गई हैं। 
सुरजेवाला आज अपने दूसरे चरण के शहर के वार्डों के दौरों के पहले दिन अर्जुन नगर वार्ड नंबर की गली नंबर चार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2005 से पूर्व का इस उपेक्षित क्षेत्र का दृश्य भी उन्होंने देखा है, जब यहां पैदल निकलने के लिए भी गलियों से गुजरना एक मुश्किल कार्य हुआ करता था। वर्ष 2005 के बाद चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला के यहां से विधायक बनने के बाद से इस नजर अंदाज किए गए वार्ड नंबर एक में सुविधाओं के आने का दौर शुरू हुआ और तब से अब तक यहां सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले सात वर्षों में इस वार्ड की सारी गलियों का निर्माण किया गया और इस क्षेत्र को दूसरे विकसित वार्डों की तर्ज पर विकास की मुख्य धारा में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि यहां चल रहे सभी कार्य अगले आठ महीनों में पूरे कर दिए जाएंगे। 
सुरजेवाला ने इस वार्ड में विकास कार्यों के लिए धनराशि की भारी सौगात देते हुए लगभग 85 लाख रुपए की धनराशि विभिन्न विकास कार्याे के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने खराब बोरवैल को बदलने की घोषणा करते हुए पानी के टुटे पाईप लाईन ठीक करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस वार्ड की 20 गलियों के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए से अधिक की धनराशि देने की घोषणा करते हुए रविदास मंदिर में सीसी ब्लाक लगाने, अंबेडकर भवन का फर्श, रंग रोगन, बिजली व्यवस्था व खिड़कियों के पल्ले लगवाने, रामदासिया चौपाल की मुरम्मत, बाथरूम व रंग रोगन करवाने के कार्य के लिए लगभग 34 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
Copyright @ 2019.