राष्ट्रीय (22/10/2012) 
चुनाव व्यय पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

भारत के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2012 के दौरान आम जनता द्वारा निर्वाचन संबंधी शिकायतें दर्ज करने और चुनाव व्यय का अनुश्रवण करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग, आयकर विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि आम जनता निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अवैध, भारी मात्रा में लाई लाने वाली नकदी, अवैध शराब, अन्य संदेहास्पद वस्तु या शस्त्र और निर्वाचकों को प्रभावित करने के उद्देश्य से उनके बीच रुपये, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण करने और स्थानापन्न विज्ञापनों, पेड न्यूज इत्यादि की शिकायतों को निम्नलिखित अधिकारियों के दूरभाष@मोबाईल नम्बर, टोल फ्री नम्बर पर कर सकते हैं...

अधिकारी का नाम         टोल फ्री@दूरभाष@मोबाईल नम्बर
1. संजीव रंजन ओझा, पुलिस महानिरीक्षक(प्रशासन)   0177-2627361
 एवं नोडल अधिकारी, (पुलिस) हिमाचल प्रदेश।   94591-50009
 
2. रितेश परमार, अतिरिक्त निदेशक, आयकर   1800-180-8017 (टोल फ्री)
 (जांच) चण्डीगढ़ एवं नोडल अधिकारी (आयकर), हि.प्र.

3. इन्द्र राणा, उपायुक्त, आबकारी एवं कराधान विभाग, 0177-2621835, 2621635,
 नोडल अधिकारी (आबकारी एवं कराधान), हि.प्र.   94184-52336

Copyright @ 2019.