राष्ट्रीय (24/10/2012) 
नई दिल्ली नगर पालिका शिक्षा विभाग ने सामाजिक परिवेश एवं स्वय को समझने हेतू शिविर का आयोजन
नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2012- नई दिल्ली नगर पालिका परिषद्  के शिक्षा  विभाग द्धारा प्रथम बार दो दिवसीय शिविर  का आयोजन 19.10.2012 से 21.10.2012 तक नगर पालिका माध्यमिक विद्यायालय नेताजी नगर मे किया गया । इसमें विद्यायलयों के बालक एवं बालिकाओं तथा एन.सी.सी. के विघार्थियों ने भाग लिया । इसके उपरान्त निदेशिका ;शिक्षर्द द्धारा विघार्थियों को सृजनात्मक सोच, विश्लेषण  कला एवं दूसरों को सुनने, समझने और अपने विचारों को व्यक्त करने की जरूरत पर बच्चों को सम्बोधित किया । गांधीजी के जीवन से प्रेरित होकर कैसे समाज मे शांति , अहिंसा स्थापित करने का नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं, इस पर चर्चा की गयी । बच्चों ने वृद्धा आश्रम में वृद्धों के जीवन को समझने के लिए भ्रमण भी किया ।  शिविर  में विघार्थियों को पर्यावरण से सम्बन्धित फिल्म तथा नेहरू तारामंडल के वैज्ञानिको द्धारा दूरवीन के माध्यम से चन्द्रमा, तारों व खगोलीय घटनाओं की जानकारी दी गई ।
विघार्थियों को भारतीय पर्वतारोहण संस्थान ले जाकर विभिन्न कियाये कराई गई ।  अनिल कुमार शाह , मुख्य सुरक्षा अधिकारी  द्वारा आत्मरक्षा मे उठाये जाने वाले कदमों व कियायों से अवगत कराया गया।  इसमें बालिकाओं को स्वयं एवं दूसरों की रक्षा करने के आसान तरीकों का प्रशिक्षण  दिया गया । कुल मिलाकर अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने इस अविस्मर्णिय शिविर   के द्वारा स्वयं को जानने की पहल की ।
Copyright @ 2019.