राष्ट्रीय (24/10/2012) 
मुख्यमंत्री द्वारा 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटनТ

Тनई दिल्ली 23 अक्टूबर 2012ः- Тदिल्ली की मुख्यमंत्री  शीला दीक्षित ने आज
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा नवनिर्मित 33 केवी क्षमता के एक विद्युत उपकेन्द्र
का नेताजी नगर में उद्घाटन किया । इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की
अध्यक्ष  अर्चना अरोड़ा, पालिका परिषद् सदस्य एवं पालिका परिषद् के वरिष्ठ
अधिकारी भी उपस्थित थें ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा नेताजी नगर पर निर्मित 33 केवी क्षमता वाले इस
विद्युत उपकेन्द्र को इस क्षेत्र की विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ और उन्नत करने के
उदद्श्य से स्थापित किया गया है । इस कार्य के लिए मैसर्स पी.जी.सी.आई.एल. को
परामर्शदाता और मैसर्स लार्सन एण्ड टुब्रों को कार्यपालक एंजेसी नियुक्त किया
गया था । यह विद्युत उपकेन्द्र 24 माह की निर्धारित अवधि में निर्मित हुआ है ।
इस विद्युत उपकेन्द्र पर कुल 17 करोड़ रूपये की लागत आई है ।

यह विद्युत उपकेन्द्र 3280 वर्ग मीटर क्षेत्र के भूखण्ड में फैला हुआ है जिसमें से
602 वर्ग मीटर क्षेत्र निर्मित है । इस विद्युत उपकेन्द्र में वर्षा जल संचयन जैसे
पर्यावरण अनुकूल उपाय स्थापित किये गये है । यह विद्युत उपकेन्द्र स्टेट-आफ-आर्ट
इन्डोर डिजाइन से बनाया गया है और इसमें गैस इन्सुलेटिड स्वीचगीयर प्रणाली का
प्रावधान है ।

 इस विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण से न्यू मोती बाग केम्पस, नेताजी नगर, लीला
होटल, सरोजिनी नगर, डिप्लोमेटिक एन्कलेव का कुछ हिस्सा, विभिन्न स्टेट गेस्ट
हाउस इत्यादि के आस-पास के क्षेत्रों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने की
दिशा में वर्तमान प्रणाली और अधिक सुदृढ़ होगी ।

Copyright @ 2019.