राष्ट्रीय (25/10/2012) 
राशन कार्ड धारक निर्धारित रेट व स्केल पर अपना राशन प्राप्त करें: डीएफएससी
कैथल, 25 अक्तूबर....जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अक्तूबर माह के दौरान डिपो धारकों के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय एवं राज्य बीपीएल राशन कार्डों पर 35 किलोग्राम गेहूं 4 रुपये 88 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है। एएवाई राशन कार्डों पर 35 किलोग्राम गेहूं 2 रूपये 13 पैसे प्रति किलोग्राम तथा केंद्रीय एवं राज्य बीपीएल व एएवाई राशन कार्डों पर 2 किलो 850 ग्राम चीनी प्रति कार्ड 13 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से वितरित की जा रही है। केंद्रीय एवं राज्य बीपीएल व एएवाई राशन कार्डों पर 5 लीटर व एपीएल राशन कार्डों पर एक लीटर ( गैस राशन कार्ड धारक को छोड़कर ) मिट्टी का तेल 13 रुपये 12 पैसे से 13 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर की दर से वितरित करवाया जा रहा है। सभी राशन कार्ड धारक निर्धारित रेट व स्केल पर अपना राशन प्राप्त करें।
Copyright @ 2019.