राष्ट्रीय (25/10/2012) 
विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाएंगी प्रदर्शनियां
कैथल, 25 अक्तूबर ....जिला प्रशासन का अगला रात्रि ठहराव कार्यक्रम सीवन खंड के गांव खानपुर के राजकीय स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी जनता की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निपटान करने की कौशिश करेंगे।   उपायुक्त चंद्रशेखर ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रात: 9 बजे से  कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी तथा विभिन्न शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चालाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। विभिन्न विभागों द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ उन्हें दवाइयां भी मौके पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं का इलाज किया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मौके पर ही विभिन्न राशन कार्ड बनाए जाएंगे जबकि जिला कल्याण तथा समाज कल्याण विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के फार्म स्वीकार किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इंटरनेट के माध्यम से सकारात्मक टिप्पणियां प्राप्त हुई है। दूसरे प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारियों ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के कारण  चंद्रशेखर को ब्यूराक्रेसी की क्रिकेट का सचिन करार दिया है, जो रात्रि ठहराव रूपी सैंचरी से विकास कार्यों को तेज गति से चला रहे हैं।
Copyright @ 2019.