राष्ट्रीय (25/10/2012) 
भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को उपलब्ध करवाई आर्थिक सहायता
कैथल, 25 अक्तूबर ...  जिला सैनिका बोर्ड द्वारा 462 भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को इस वर्ष के दौरान 66 लाख 18 हजार 940 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों के 53 आश्रितों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए गए जबकि 20 प्रमाण पत्रों को नवीनीकरण किया गया। विभिन्न बैंको से स्वयं रोजगार के लिए  3 भूतपूर्व सैनिकों के 2 लाख 40 हजार रुपये के ऋण भी स्वीकृत करवाए गए।न्होंने कहा कि इसी प्रकार भूतपूर्व सैनिकों के 4 अनाथ बच्चों को 14 हजार 400 रूपये एवं 4 युद्ध-विधवाओं को सेना पैंशन के अतिक्ति 24 हजार रुपये आर्थिक सहायाता उपलब्ध करवाई गई है। भूतपूर्व सैनिकों की  अतेंष्टी के लिए 12 विधवाओं को 36 हजार रुपये तथा 4 भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं को उनकी लड़कियों की शादी के लिए 44 हजार रूपये आर्थिक सहायता एवं 8800 रुपये कन्यादान के रूप में दिए गए हैं। इसी दौरान 24 भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं को 14 हजार 200 रुपये अतिरिक्त पैंशन के रूप में दिए गए हैं, जिनके पतियों की मृत्यु सेवा काल के दौरान हुई है। इसी दौरान 9 बहाुदरी पुरस्कार विजेताओं को 38हजार 400 रुपये दिए गए हैं। भूतपूर्व सैनिकों के 24 आश्रितों को 39 हजार 840 रुपये स्टाईफंड के रूप में दिए गए हैं। जिला सैनिक बोर्ड द्वारा 10 भूतपूर्व विकलांग सैनिकों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुत यात्रा के पास जारी किए गए हैं तथा भूतपूर्व सैनिकों के 11 बच्चों को मुत प्रशिक्षण हेतु सैनिक परिवार भवन भेजा गया है। उन्होंने झंडा दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा एकत्रित की गई शेष राशि को भी जिला सैनिक बोर्ड को 15 नवंबर तक भिजवाने के निर्देश दिए ताकि इस राशि का प्रयोग भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों के कल्याण कि लिए किया जा सके।
Copyright @ 2019.