राष्ट्रीय (25/10/2012) 
राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप 27 से भिवानी में
कैथल, 25 अक्तूबर...हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के तत्वावधान में शिवम शिक्षण संस्थान लोहानी भिवानी में 27 अक्तुबर से एचसीए की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश के जिला स्तर पर विजेता खिलाडी शिरकत करेंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाडियों की सूची डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर जारी कर दी गई है।
    हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के महासचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा के सभी राऊंड लाइव होंगे जिनका सीधा प्रसारण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में तीन आयुवर्ग अंडर-12, 16 व ओपन वर्ग के खिलाडी भाग ले सकेंगे। स्पर्धा में विभिन्न आयु वर्गो के पहले चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 29 अक्तुबर को पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता खिलाडियों में से दस सदस्यीय प्रदेश टीम चुनी जाएगी, जो 5 से 9 नवंबर तक बिहार के पटना शहर में होने वाली ऑल इंडिया अंडर-17 शतरंज चैंपियनशिप में व 25 से 31 दिसंबर तक उतर प्रदेश के लखनऊ  शहर में होने वाली अखिल भारतीय 15 लाख ईनामी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। अखिल भारतीय चैंपियनशिप के लिए चुने गए खिलाडियों का सारा खर्च हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) द्वारा वहन किया जाएगा।
    सभी खिलाडियों के ठहरने का नि:शुल्क प्रबन्ध शिवम सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहानी भिवानी में किया गया है। सभी महिला एंव विकलांग खिलाडियों का प्रवेश बिना शुल्क के किया जाएगा। स्पर्धा में प्रवेश लेने वाले प्रतिभागियों को एचसीए की तरफ  से प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। इसमें महिलाओं व पुरूषो की संयुक्त रूप से प्रतिस्पर्धाऐं होंगी। वल्र्ड चेस फे डरेशन के नियमों पर आधारित इस प्रतियोगिता में स्विस सिस्टम के आधार पर सात राउंड होंगे। स्पर्धा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एचसीए की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनचेस डॉट ओआरजी के माध्यम से करवाया जा सकेगा।
Copyright @ 2019.