राष्ट्रीय (26/10/2012) 
मतदान केन्द्र के बारे में सूचना की जानकारी लेना सरल

भारतीय चुनाव आयोग ने नागरिकों को सरल तरीके से सूचना और सेवा प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयास के अंतर्गत आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.in पर एक नवीन सेवा का शुभारंभ किया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मतदान केन्द्रों की स्थिति को पहले से ही नक्शों पर चित्रित किया जा चुका है और भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपस्थित निर्धारित पृष्ठ पर नागरिक इन्हें देख सकते हैं। देश के अन्य मतदाता केन्द्रों को भी चित्रित किया जा रहा है और जल्द ही यह भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

मतदान केन्द्रों की स्थिति और चुनाव अधिकारियों के नाम और दूरभाष नम्बर को देखने के लिए  प्रक्रिया अपनाएं :-

1. भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.eci.nic.in पर जाएं2. बाएं हाथ की ओर बने पैनल पर मतदान केन्द्र मानचित्र से जुड़ी सूचना नामक टैब पर क्लिक करें।3. राज्य और जिला/विधानसभा क्षेत्र/ मतदान केन्द्र का चयन करें।4. क्लिक हेयर बटन पर क्लिक करें।5. एक विशेष मतदान केन्द्र पिन को देखने के बाद।6. सीईओ, डीईओ, ईआरओ और बीएलओ के नाम और दूरभाष संख्या को देखने के लिए पिन पर क्लिक करें।7. राज्यों द्वारा पीडीएफ प्रारूप में प्रदान की गई मतदाता सूची को देखने के लिए भी एक संपर्क दिया गया है।

Copyright @ 2019.