राष्ट्रीय (26/10/2012) 
उद्योगपति मिगलानी को नेताओं, उद्योगपतियों ने दी श्रद्धांजलि

कैथल, 26 अक्तूबर...प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी लेखराज मिगलानी की रस्म पगड़ी पर आज  प्रदेश भर से आए उद्योगपतियों, राजनेताओं, पत्रकारों, वकीलों आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री मिगलानी  का मंगलवार को बीमारी के चलते निधन हो गया था। 87 वर्षीय श्री मिगलानी एक जाने माने चावल निर्यातक तथा समाजसेवी थे। उन्हें छह बार लघु उद्योग वर्ग में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ उद्यमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। स्थानीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय तथा गीता भवन सभा के संस्थापक लेखराज मिगलानी शिव वाटिका, प्रताप कल्याण भूमि सहित कई सामाजिक संस्थाओं से ताउम्र जुड़े रहे। राइस मिलर्स एसोसिएशन के सरपरस्त दिवंगत लेखराज मिगलानी इन दिनों इंदिरा गांधी महाविद्यालय के भी सरपरस्त थे। चावल निर्यातक के रूप में देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले लेखराज मिगलानी अपने पीछे पांच पुत्रों डा. देवराज मिगलानी, नरेंद्र मिगलानी, सुरेंद्र मिगलानी, अशोक कुमार व कृष्ण कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।  वे अपने जीवन काल में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से भी जुड़े रहे। आज उनकी रस्म पगड़ी पर अनेक संस्थाओं ने अपने शोक संदेश भेजे।

Copyright @ 2019.