राष्ट्रीय (26/10/2012) 
सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर चलाया अभियान

कैथल, प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में जिला में सरकार की इस दौरान की उपलब्धियों एवं क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार के लिए 25 अक्तूबर से 25 नवम्बर तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रचार अभियान के दौरान कन्या भ्रूण हत्या, लिंगानुपात, पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियां, 100-100 गज के प्लाट, वजीफा योजनाएं, खून की कमी दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयास, जल एवं पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर ग्रामीणों को लोक गीतों एवं नाटकों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी रणधीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान सूचना, जन सम्पर् एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा विभागीय सिनेमा यूनिट, चार विभागीय भजन पार्टियों तथा विभाग द्वारा जिला स्तर पर सूचीबद्ध की गई 3 भजन पार्टियों एवं 3 ड्रामा पार्टियों द्वारा लोक गीतों, भजनों, नाटकों तथा सिनेमा के माध्यम से जिला के सभी गांवों व शहरों के वार्डों में जन कल्याणकारी नीतियों का प्रचार कर रही हैं। इसके अतिरिक्त 7 एकल कलाकारों को विभागीय भजन पार्टियों में सम्मिलित किया गया है। शर्मा ने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान को शुरू करने का उद्देश्य हरियाणा सरकार द्वारा गत तीन साल के दौरान किए गए विकास कार्यों एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाना है

Copyright @ 2019.