राष्ट्रीय (26/10/2012) 
बीपीएल परिवारों को उपलब्ध कराया रशन

कैथल, 26 अक्तूबर ...उपायुक्त चंद्रशेखर ने बताया कि गत सितंबर माह के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला में स्थित 504 सस्ती दर के सरकारी डिपुओं के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 142 मीट्रिक टन लैवी चीनी तथा 672 किलोलीटर मिट्टी का तेल, के्रंद्रीय पूल से 712 मीट्रिक टन व राज्य पूल से 1053 मीट्रिक टन गेहूं, अंत्योदय परिवारों को 715 मीट्रिक टन गेहूं वितरित किया गया। चंद्रशेखर ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला में गत माह के दौरान सरकारी सस्ते राशन के कुल 504 डिपू कार्यरत थे। इन डिपुओं के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को कुल 142 मीट्रिक टन लैवी चीनी वितरित की गई, जिसमें से 99 मीट्रिक टन लैवी चीनी ग्रामीण क्षेत्र में तथा 43 मीट्रिक टन लैवी चीनी शहरी क्षेत्र में वितरित की गई। गत माह के दौरान ही कुल 672 किलोलीटर मिट्टी का तेल भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में वितरित किया गया, जिसमें से 534 किलोलीटर तेल ग्रामीण क्षेत्र में तथा 138 किलोलीटर तेल शहरी क्षेत्र में वितरित किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि इसी दौरान जिला में अंत्रोदय परिवारों को 715 मीट्रिक टन गेहूं वितरित किया गया, जिसमें से 614 मीट्रिक टन गेहूं ग्रामीण क्षेत्र में तथा 101 मीट्रिक टन गेहूं शहरी क्षेत्र में वितरित किया गया। इसी प्रकार जिला के बीपीएल परिवारों को केंद्रीय पूल से 712 मीट्रिक टन गेहूं का वितरण किया गया, जिसमें से 572 मीट्रिक टन गेहूं ग्रामीण क्षेत्र में तथा 140 मीट्रिक टन गेहूं शहरी क्षेत्र में वितरित किया गया। गत माह के दौरान ही राज्य पूल से बीपीएल परिवारों को 1053 मीट्रिक टन गेहूं वितरित किया गया, जिसमें से 562 मीट्रिक टन गेहूं ग्रामीण क्षेत्र में तथा 491 मीट्रिक टन गेहूं शहरी क्षेत्र में रहने वाले बीपीएल परिवारों को वितरित किया गया।

Copyright @ 2019.