राष्ट्रीय (27/02/2013) 
चिकित्सा शुल्क वृद्धि को लेकर धरना
शक्तिनगर : एनटीपीसी परियोजना चिकित्सालय में बाहरी मरीजों के पंजीयन शुल्क सहित अन्य चिकित्सीय परीक्षण एवं इलाज में हुई भारी वृद्धि के विरोध में ग्रामीणों का स्थगित आंदोलन सोमवार को फिर से शुरू हुआ  है। एसडीएम दुद्धी ने राजीव गांधी मार्केट के  स्थित मैदान में धरना -प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी थी । स्थानीय पुलिस प्रशासन भी प्रदर्शनकारियों को संयमित रखने हेतु पूरी तैयारी में जुट गया है। चिकित्सा शुल्क में वृद्धि के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। आंदोलन की अनुमति न होने के कारण स्थानीय पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर बाद में मुचलके पर छोड़ा गया था। उसी समय आन्दोलन कारियों ने मांगे पूरी न होने पर 25 फरवरी से फिर से धरना प्रदर्शन करने का एलान किया था। इसी बीच प्रशासन के आदेश पर पुलिस द्वारा कतिपय आंदोलनकारियों को शांति भंग में निरूद्ध भी किया गया। फिलहाल प्रदर्शनकारी अपनी रणनीति बनाने के बाद  राजीव गांधी मार्केट के  स्थित मैदान में 2000 से भी ज्यादा लोगो विस्थापित गांव एवं आस-पास के मजदूर बस्ती के लोग प्रदर्शन हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीडब्लूडी मोड़ स्थित राजीव गांधी मार्केट पहुंच गए। बसपा के जिलाध्यक्ष पन्ना लाल, सपा जोन अध्यक्ष बृज बिहारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य रेनू कुशवाहा, भाजपा नेता केसी शर्मा के नेतृत्व में गाजे-बाजे एवं झडे बैनर के साथ लोगों ने प्रशासनिक भवन के लिए मार्च पास्ट किया परंतु जुलूस जब ऊर्जा द्वार पहुंचा तो वहां भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान तैनात थे।प्रदर्शनकारी नायक द्वार पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक भवन पहुंचे। प्रशासनिक भवन पर पहले से ही बड़ी तादात में सुरक्षा बल मौजूद था। अंत में लोग तेलगवां पुलिया के पास स्थित पार्क में अपने मांगों के समर्थन में मौजूद थे| और फिर वहा से वापस  राजीव गांधी मार्केट के  स्थित मैदान में धरना के लिए बैठे हुए है उनका कहना है की हमारी मागे पूरी हो
Copyright @ 2019.