राष्ट्रीय (28/02/2013) 
उद्योग मंत्री ने की केंद्रीय बजट की सराहना-HP
उद्योग मंत्री  मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री  पी. चिदम्बरम द्वारा 2013-14 के लिए प्रस्तुत केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे प्रगतिशील एवं सकारात्मक तस्वीर पेश करने वाला बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने घाटे को रोकने के लिए कड़ी मशक्त की है तथा साथ ही विकास अनिवार्यता पर भी बल दिया है।
अग्निहोत्री ने कहा कि अधोसंरचना में कमियों को दूर करने, स्थापित निवेश एवं ईंधन आपूर्ति मामलों के समाधान के लिए बजट में पग उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर उपेक्षित क्षेत्रों जैसे अधोसंरचना, पूंजीगत वस्तुएं तथा आवास को भी महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 80194 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य जहां 90 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती हैं, व्यापक तौर पर लाभान्वित होगी।
उद्योग मंत्री ने राज्य सरकार से सम्बद्ध संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर सेवा कर न लगाने के निर्णय की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से युवाओं को वहन करने योग्य गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध होगी तथा उद्योगों को प्रशिक्षित श्रम शक्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कृषि जांच प्रक्रिया को सेवा कर में छूट प्रदान की है, जिससे कृषि समुदाय को विभिन्न कृषि जांच सुविधाएं आसान दरों पर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने हथकरघा क्षेत्र के लिए 96 करोड़ रुपये आवंटित करने के निर्णय का भी स्वागत किया है, जिससे राज्य में हथकरघा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने में सहायता मिलेगी।
Copyright @ 2019.