राष्ट्रीय (01/03/2013) 
पालिटैक्निक छात्र को चाकुओं से गोदा
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा मोरना में अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने एक युवक  पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस में जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया। मामला बिगड़ता देख डीएम सुरेन्द्र सिंह व एसएसपी नितिन तिवारी मौके पर पहंुचे। असामाजिक तत्वों ने उक्त घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से ऐसा नही हो सका।
थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा मोरना निवासी विवेक तथा वाजिद नामक युवक पाॅलिटैक्निक के छात्र हैं। बताया जाता है कि आज सुबह विवेक मोरना के मेला बाजार मंे खड़ा हुआ था कि इसी बीच वाजिद अपनी बाइक पर तेज गति व लापरवाही के साथ आ रहा था। जिसका विवेक ने विरोध किया। बताया जाता है कि आरोपी वाजिद ने अपने कुछ साथियांे के साथ मिलकर विवेक पर जान से मारने की नीयत से चाकुओं से प्रहार कर दिया। झगडे+ व हंगामे की सूचना पर अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पर एसओ भोपा मेहर सिंह मौके पर जा पहुंचे। एसओ ने मामला बढ़ता देख अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराने के साथ घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। कस्बा मोरना में दो सम्प्रदायों बीच तनाव की सूचना पर डीएम सुरेन्द्र सिह व एसएसपी नितिन तिवारी आनन फानन में मोरना पहुंचे वहीं दूसरी ओर कई थानांे की पुलिस व सीओ जानसठ भी मोरना पहंुचे। आला अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति पर नियन्त्रण पाया। वहीं जिला अस्पताल के डाक्टरों ने घायल युवक को गंभीर हालत में मेरठ रैफर कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर कस्बे में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
Copyright @ 2019.