राष्ट्रीय (01/03/2013) 
पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा
मुजफरनगर। नई मंडी पुलिस ने दो सप्ताह पहले देर रात हुए मर्डर के अलावा टैक्टर व बाइकों की लूट की कई घटनाओ का खुलासा करने के साथ लाखों की कीमत की चरस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने मंे कामयाबी पाई। पुलिस पकडे+ गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस लाईन के सभाकक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ सिटी संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि विगत 18 फरवरी 2013 को मुस्तफाबाद पचैंडा निवासी वसीम अपने साथी अलीम के साथ देर रात अपने गांव से मुजफ्फरनगर जा रहा था तभी पचैंडा रोड पर बदमाशांे ने वसीम को डंडे से मारकर उसकी प्लेटिना मोटर साईकिल व एटीएम कार्ड आदि लूट लिए थे। जिसके सम्बन्ध में नई मंडी थाने मंे विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हो गया था। वसीम की हत्या मंे संदीप, अमित, निक्कू, अजय उर्फ बादल व आसिफ शामिल थे। संदीप ने वसीम को डंडा मारने के बाद उसकी उसकी बाइक व अन्य सामान लूट लिया था। सीओ सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि 27 जनवरी 2013 को सुजडू निवासी फरीद अपना महेन्द्रा टैक्टर ट्राली लेकर अपने खेतांे मंे जा रहा था तो रास्ते मंे चार बदमाशांे ने उसके साथ मारपीट कर टैक्टर लूट लिया था। लूट की इस घटना मंे संदीप, प्रवीण व प्रवीण रूहासा तथा ंिपंकेश शामिल थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद की है। इसी क्रम में 25 जनवरी 2013 को अंकित कुमार अपनी बाईक से पचैंडा से मुजफ्फरनगर जा रहा था तो रास्ते मंे बदमाशांे द्वारा उसकी बाईक छीन ली थी। इस सम्बन्ध में आरोपी संदीप, प्रवीण, आसिफ व अजय के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने 26 फरवरी 2013 को काटका पुल के पास से तिस्सा निवासी चन्द्रपाल से बाईक लूट ली थी। यह लूट संदीप, नीटू, अजय द्वारा की गई थी। सिखेड़ा मंे ही करीब एक माह पूर्व जौली रोड पर मुशर्रफ निवासी धंधेड़ा से अपाची बाईक भी बदमाशांे द्वारा लूट ली गई थी। कस्बा खतौली मंे संदीप व प्रवीण तथा सुरेश से सीबी जेड बाईक बरामद की है। 20 फरवरी 2013 को भोपा के बेलड़ा में किसान से साढे+ बारह हजार रूपये व बाईक लूटी गई थी। सीओ सिटी वाजपेयी ने बताया कि नई मंडी पुलिस को इन सफलताओं के अलावा बड़ी सफलता उस समय मिली जब पुलिस ने कल देर रात जानसठ रोड बाईपास के समीप से एक इंडिका कार चालक को हिरासत मे ले लिया। पुलिस ने इस दौरान कैराना के गांव मन्ना माजरा निवासी बदमाश इरपफान को 40 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी कीमत लाखो मे बताई जा रही है। पुलिस आरोपी इरपफान के खिलापफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी मे जुटी है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे इरपफान ने बताया कि वह इस चरस को नेपाल से 5 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से तस्करी कर लाता था तथा यहां वह इस चरस को 10 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचता था। उसने पुलिस को बताया कि इस धंधे मंे उसके और कई अन्य साथी भी लगे हुए हैं। चीता मोबाईल के दो सिपाहियों ने आरोपी इरफान को गिरफ्तार करवाया है। प्रेसवार्ता में नई मन्डी कोतवाल विनोद सिरोही आदि मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.