राष्ट्रीय (03/03/2013) 
महिला के हत्यारे आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग
मुजफ्फरनगर। दो दिन पूर्व स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन से आरपीएफ के दरोगा एवं सिपाही द्वारा धक्का देने के कारण मौत का शिकार हुई महिला के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर किसान कामगार एवं विद्युत उपभोक्ता कल्याण समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया तथा जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्रीय रेलमंत्री पवन बंसल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में रेल मंत्री से मांग की गयी है कि इस अमानवीय घटना में शामिल आरपीएफ कर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी हो
ज्ञातव्य है कि दो दिन पूर्व मूल रूप से ग्राम नावला एवं हाल जनकपुरी निवासी राजेश्वर दत्त त्यागी की पत्नी संतोष त्यागी की स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन में चढ़ने के दौरान सिपाही रामचंद्र एवं सिपाही सुभाष द्वारा धक्का देने के कारण संतोष की मौत हो गयी थी और उनके पति राजेश्वर सिंह त्यागी घायल हो गये थे। इस घटना से क्षुब्ध उक्त संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजते हुए उनसे इस घटना में शामिल दोनों लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की तथा इस घटना की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग करते हुए तुरंत क्लेम दिये जाने की मांग की। इस दौरान ओमदत्त त्यागी, नरेंद्र त्यागी, ओमदत्त त्यागी, महबूब आलम, हरीश त्यागी, कवर पाल शर्मा, हाजी मौ. अली अलवी, शोरम त्यागी, हाजी असलम उपाध्यक्ष, अमित कुमार, चांदपुर, आशिपफ, संजीव त्यागी, धनपाल, अशोक कुमार त्यागी, वकार अहमद खान एडवोकेट, दिनेश त्यागी, अखलाक, हाजी मौ. अली, अनुराग त्यागी, गुड्डू आदि सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.