राष्ट्रीय (03/03/2013) 
एम्बुलेंस का खेल

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ सेवाए बेहतर करने के निशुल्क एम्बुलेंस सेवाए उपलब्ध करायी गयी लेकिन महोबा जिला अस्पताल में आई यह एम्बुलेन्स मरीजो को निशुल्क नही मिल पा  रही है बल्कि मरीजो से डीजल के नाम पर
मोटी रकम ली जाती है ऐसे में मरीजो को मिलने बाली सरकारी निशुल्क अम्बुलेंस सेवाए यहाँ तैनात कमचारियो की कमाई का जरिया बन गयी है ..

महोबा जिला अस्पताल की स्थिति पहले से ही दैनिये स्थिति में  चल रही है इससे पूर्व भी हम लोगो ने अस्पताल के डोक्टरो के हाल दिखाए थे की यहाँ डॉक्टर अस्पताल में मौजूद दवाए न दे कर मरीजो से बाहर की दवाए मगाते है अब जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज बादी  स्वास्थ सेवाए उपलब्ध करायी गयी तो यह भी भ्रष्टाचार की भेट
चढ़ती जा रही है !

रामसेवक सेन (तीमारदार ) के अनुसार  महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टर तो मौजूद है लेकिन यह मरीजो को अपने
यहाँ इलाज करने से कतराते है यह मरीजो को ज्यातर रिफर करने में ज्यादा विस्वास करते है महोबा जिला अस्पताल से मरीजो को झाँसी मेडिकल ,ग्वालियर ब कानपुर  को रैफ़र कर दिया जाता है और जब तीमारदार एम्बुलेंस के लिए जाते है तो उनसे डीजल के नाम से मोटी रकम  ली  जाती है जब हम लोगो ने एम्बुलेंस के ड्राइवर से बात
की तो उसने बताया की हमने डीजल के लिए रूपये लिए है !

चिकित्सा ,स्वास्थ एबम परिवार कल्याण सेवाए के लिए सरकार द्वारा निशुल्क एम्बुलेंस  दी गयी और इससे मरीजो को भी आसानी होने लगी है लेकिन यदि इस सेवा का  सही उपयोग किया जाये तो निश्चित ही यह बड़ी उपलब्धि होगी ! बही चिकित्सा अधिकारी भी इस बात को स्वीकार्य करते है की ड्राइवरो द्वारा तीमारदारो से पैसे लिए गए है और इस सेवाए में भी खामियां पाई जाएगी तो उसे शीध्र ही दूर किया जायेगा !

इन्दर पाल
महोबा  


 

Copyright @ 2019.