राष्ट्रीय (14/03/2013) 
हैलीकॉप्टर के रिश्वत मामले में 13 अभियुक्तो ; 06 निजी कम्पनियों एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज-CBI
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने यूके की एक निजी कम्पनी से 12 ए डब्ल्यू-101 वी वी आईपी-वी आई पी
हैलीकाप्टरों के प्रापण में हुई कथित अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर तत्कालीन वायुसेना प्रमुख ;
चार निजी व्यक्तियों ; चंडीगढ़ की एक निजी कम्पनी एवं उसके तत्कालीन सी ई ओ ; मौहाली की एक
निजी कम्पनी एवं उसके तत्कालीन अध्यक्ष एवं तत्कालीन प्रबंध निदेशक ; इटली की एक निजी कम्पनी एवं
उसके तत्कालीन सी ई ओ ; यूके की एक निजी कम्पनी एवं उसके तत्कालीन सी ई ओ ; तीन विदेशी
नागरिक, जिन्होंने कथित रूप से बिचैलियों का काम किया ; मारिशस की एक निजी कम्पनी ; ट्यूनिशिया
की एक कम्पनी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 120-बी सपठित धारा 420,
और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम - 1988 की धारा 7,8,9,12-13(2) सपठित धारा 13(1)(डी) के तहत एक
मामला दर्ज किया गया है।
आगे यह आरोप लगाया गया है कि हैलीकाप्टर की प्रापण प्रक्रिया में कुछ व्यक्तियों ने बिचैलिए की
भूमिका अदा की तथा यूके की कम्पनी को कथित रूप से फायदा पहुंचाने के लिए इस सौदे पर प्रभाव
डाला। यह भी आरोप है कि इटली की कंपनी ने बिचैलियों को कई मिलियन यूरो कमीशन के रूप में
दिया। बिचैलियों ने कमीशन के अपने हिस्से में से बहुत बड़ी राशी , भारत की दो कम्पनियों के साथ
इ्रजिनियरिंग ठेकों के बहाने, कथित रूप से कुछ भारतीय नागरिकों को दी।
दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ और मौहाली में 14 स्थानों पर तलाशियां ली जा रही है।
आगे जाच की जा रही है की इस घोटाले में और कौन कौन शामिल है  जारी है।
Copyright @ 2019.