राष्ट्रीय (17/03/2013) 
मुख्यमंत्री द्वारा पालिका परिषद् क्षेत्र में छह कालोनी स्तरीय जिम्नेजियमों का उद्घाटन

दिल्ली की मुख्यमंत्री,  शीला दीक्षित ने आज प्रातः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् में छह कालोनी स्तरीय जिम्नेजियमों का उद्घाटन किया । इस अवसर पर पालिका परिषद् की अध्यक्ष अर्चना अरोड़ा भी उपस्थित थी ।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की विभिन्न स्थानीय आवासीय कल्याण समितियों (आरडब्ल्यूए) के अनुरोध पर जिन छह स्थानों पर कालोनी स्तरीय जिम्नेजियमों का निर्माण किया गया है, वें हैं - सरोजिनी विहार - सरोजिनी नगर, सीडब्ल्यूसी - सरोजिनी नगर, पालिका आवास - सरोजिनी नगर, पालिका ग्राम - लक्ष्मीबाई नगर, अलीगंज और पालिका कुंज - करबला । इन सभी स्थानों पर जिम्नेजियम 25 ग 18 फुट के पोर्टा केबिनों के अंदर बनाए गए है और इन्हें अत्याधुनिक जिम-उपकरणों एवं सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है । इन सभी छह जिम्नेजियमों को बनाने पर लगभग 81 लाख रुपयों की लागत आई है ।

इन सभी जिम्नेजियमों को जिन अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है उनमें ट्रेडमिल, क्राॅस ट्रैनर, रिकम्बेन्ट-बाईक, अपराइट-बाईक, फोर-स्टेशन मल्टी-जिम, वेट-लिफिटंग के लिए थ्री-इन-वन बेंच, रबड़राइज्ड वेट प्लेट्स एवं चार फुट और छह फुट लम्बें एमएस रबड़राइज्ड डम्बल वेट शामिल है ।
इन सभी जिम्नेजियमों का उद्घाटन करने के उपरान्त श्रीमती दीक्षित ने स्थानीय जनता से अनुरोध किया कि सभी लोग इन जिम्नेजियमों की आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाए और खुशहाल रहे । उन्होंने जनता से यह भी अपील भी की कि वें इनके बेहतर रखरखाव के लिए स्थानीय निकाय को भरपूर सहयोग प्रदान करंे । 

इस अवसर पर पालिका परिषद् के सदस्य, सचिव - पालिका परिषद्, पालिका परिषद् के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय आवास कल्याण समितियों के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे ।

 

Copyright @ 2019.