राष्ट्रीय (15/04/2013) 
नरसी भक्त पर भगवान की कृपा की लीला हुई

नई दिल्ली। श्रीराम जन्मोत्सव लीला समिति, श्रीराम हनुमान वाटिका मंदिर आसफ अली रोड की ओर से रामनवमी के मौके पर रामलीला मैदान में आयोजित भगवान श्रीराम के जन्म से पूर्व की लीला में आज नरसी भक्त की भक्ति और भगवान की उन पर कृपा की लीला हुई। मंदिर के महंत श्रीरामकृष्ण दास महात्यागी जी महाराज मचान वाले बाबा एवं समिति के अध्यक्ष सुखबीर ारण अग्रवाल ने बताया कि लीला में नरसी भक्त परिवार के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारी निभाने के बजाए भक्ति में डूबे रहते है। वह बेटी के यहां भात भरने के दिन तक भक्ति भी करते रहे। वह भात भरने के दिन साधु-संतों के साथ बेटी के घर पहुंच गए। उनको भात भरने का कार्य भगवान के आर्शीवाद से पूरा होने का विश्वास था। वह जैसे भात भरने के लिए बेटी के दरवाजे पर पहुंचते है तो उनकी मदद करने के लिए स्वयं भगवान आ गए। भगवान ने उनकी बेटी के यहां भात भरने में ऐसी कृपा की कि उसके सुसराल वाले देखते रह गए।

इस मौके पर मंदिर के महंत श्रीरामकृष्ण दास महात्यागी जी महाराज मचान वाले बाबा ने कहा कि भगवान पर विश्वास करने वाले भक्तों के समक्ष कभी कोई दिक्कत नहीं आती।  क्योंकि प्रभु अपने भक्तों का सदैव ध्यान रखते है और उन पर कभी कष्ट नहीं आने देते। उनके कल्याण एवं दिक्कत दूर करने के लिए भगवान अवतार लेते है। भगवान ने नरसी भक्त,  केवट, सबरी आदि अपने अनेक भक्तों के कल्याण करने के लिए अवतार ले चुके है।

मंदिर में  नवरात्रा के मौके पर आज भी सैंकडों साधु-संतों ने एक साथ बैठकर श्रीरामयण का पाठ किया है। मंदिर में श्रीशतचंडी यज्ञ भी किया जा रहा है।

Copyright @ 2019.