राष्ट्रीय (15/04/2013) 
श्रीराम कालेज में अन्ना करेंगे छात्रों को सम्बोधित

मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज बुलन्द करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे सोमवार को श्रीराम कालेज में राष्ट्र निर्माण हेतु युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करंेगे।
श्रीराम कालेज सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों को लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए संगोष्ठी में शामिल होने की अपील की। डा. कुलश्रेष्ठ ने देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए नौजवानों से अपील की कि वे अन्ना हजारे की मुहिम में शामिल हो। अन्ना हजारे के कार्यक्रम को भ्रष्टाचार के खिलापफ मुद्दे से जोडते हुए एक कोर ग्रुप का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष डा. एससी कुलश्रेष्ठ होंगे। इसके अलावा सत्यप्रकाश रेशू एवं समर्थ प्रकाश को संयोजक बनाया गया है। प्रेरणा मित्तल आयोजन सचिव होंगी। समिति में एनजी मजूमदार, कर्नल ओमप्रकाश, प्रशांत चैहान, होतीलाल शर्मा, कीर्तिभूषण, डा. दिनेश सिंह, नितिन कुमार, देवराज पंवार, सुरेंद्र अग्रवाल, कुशपुरी, विपुल भटनागर, सुधीर गर्ग, वीपी सिंह, श्रीमती नीतू सिंह, सूबेदार रणध्ीार सिंह, रवि गौतम, सीमान्त अहलावत, प्रमोद कुमार, पुरूषोत्तम, गगन अरोरा, सचिन जैन व रविंद्र प्रताप होंगे। डा. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अन्ना हजारे का स्वागत चार बजे मूलचंद रिसोर्टस पर किया जायेगा। वहां से वाहनों के काफिले के साथ एक खुली जीप में अन्ना हजारे को श्रीराम कालेज में सभा स्थल पर लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में सभी आमजनों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम से दूर रखने पर कुछ समाजसेवी आहत
मुजफ्रपफरनगर। श्रीराम कालेज में समाजसेवी अन्ना हजारे के कार्यक्रम को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। अन्ना हजारे का कार्यक्रम श्रीराम कालेज में रखा गया है।  इन समाजसेवियों का कहना है कि अन्ना हजारे जैसी हस्ती के कार्यक्रम में चंद लोगों को ही बुलाना सही नहीं है। अन्ना हजारे देश की प्रख्यात हस्ती हैं लेकिन ऐसे समाजसेवियों को कार्यक्रम से जोड़ा गया है जो नगर के हर कार्यक्रम में अपनी शिरकत करते हैं।

 

Copyright @ 2019.