राष्ट्रीय (16/04/2013) 
'आप' ने मांगे प्रत्याशियों के नाम

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दिल्लीवासियों से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नाम सुझाने के लिए कहा। चुनाव साल के अंत में होने की उम्मीद है। इस बाबत पार्टी ने प्रत्याशियों की सूचना के लिए एक फॉर्म जारी किया। प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। आप के सदस्य मनीष सिसोदिया ने यहां पत्रकारों को बताया, "चयन प्रकिया के अनुसार, प्रत्येक 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोग किसी प्रत्याशी के नाम की सिफारिश कर सकते हैं।

उस प्रत्याशी को कम से कम 100 लोगों का समर्थन हासिल होना चाहिए। हमारी चयन समिति प्रत्येक निर्वाचनक्षेत्र से पांच नामों को छांटेगी।" फॉर्म को ऑनलाइन या दिल्ली के 272 वार्डो में मौजूद पार्टी दफ्तरों में पांच मई तक भरा और जमा किया जा सकता है। सिसोदिया ने कहा कि अगले चरण में इन पांच नामों को लोगों के पास भेजा जाएगा। इस पर लोगों से सुझाव लिया जाएगा। अंतिम प्रत्याशी का चयन पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति करेगी।

प्रत्याशियों के लिए बनी चयन समिति में मनीष सिसोदिया, संजय राय, राजन प्रकाश, दिलीप पांडे और विनोद कुमार बिन्नी शामिल होंगे। सिसोदिया ने कहा कि चयन प्रकिया बिल्कुल पारदर्शी होगी। अंतिम प्रत्याशी का चयन डेढ़ महीने में कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेजीडेंट्स वेल्फोयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) सहित तीन लाख लोगों सुझाव देने के लिए ईमेल भेजा जाएगा। इसके साथ फॉर्म भी जुड़ा रहेगा।

Copyright @ 2019.