राष्ट्रीय (19/04/2013) 
आईपीएल मैच पर सट्टा, चार गिरफ्तार

दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल बैंगलोर चैलेंजर्स की टीमों के बीच हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाते हुए चार मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे करीब तीन लाख रुपये , 18 मोबाइल फोन , एलसीडी , नोटबुक आदि सामान जब्त किए गए।

डीसीपी ( सेंट्रल ) आलोक कुमार के मुताबिक , पुलिस को खबर मिली थी कि नबी करीम इलाके में एक होटल में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाया जा रहा है। इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण की टीम ने होटल में रेड डाली। वहां से आर . तुलसीधर निवासी पहाड़गंज , सुनील भाटी निवासी भोपुरा , अरविंद कात्याल निवासी दिलशाद गार्डन और हरजीत सिंह निवासी रोहताश नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। इन चारों के खिलाफ नबी करीम थाने में गैम्बलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

तुलसीधर इस होटल का मैनेजर है। उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने फोन पर सट्टेबाजी के सरगनाओं से लाइनें ले रखी थीं। उनसे ये लोग मैच पर सट्टे के रेट ले रहे थे और दांव पर रकम लगाने वाले पंटरों को वे रेट बताकर उनसे बेट लगवा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तुलसीधर और उसके साथी हर बेट पर छह पर्सेंट रकम कमा रहे थे। ये लोग इस होटल में 3 अप्रैल से रह रहे थे। तुलसीधर इस होटल में छह साल से मैनेजर है। सुनील भाटी पूर्वी दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर है। अरविंद कात्याल भी प्रॉपर्टी डीलर है।

Copyright @ 2019.