राष्ट्रीय (22/04/2013) 
जनसम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भाजपा नेताओं के वक्तव्य को हास्यास्पद करार

उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रेम कुमार धूमल तथा अन्य भाजपा नेताओं के उस वक्तव्य को हास्यास्पद करार दिया है, जिसमें उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रश्न उठाया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के वक्तव्य को हताश और हारे हुए नेताओं का उद्गार करार देते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता वर्तमान राज्य सरकार द्वारा केवल साढ़े तीन महीने की छोटी सी अवधि में लिए गए ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी निर्णयों से विचलित हो गए हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से स्थिर है और श्री धूमल को सरकार के भविष्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। दिन गिनने से धूमल को कोई लाभ नहीं होने वाला, क्योंकि कांग्रेस सरकार उनकी गिनती से कहीं अधिक लम्बी अवधि तक कार्यरत रहेगी। उन्होंने कहा कि धूमल का वक्तव्य सत्ता के प्रति उनकी लालसा को दर्शाता है। धूमल अभी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार के झटके से उभर नहीं पाए हैं और अपनी सरकार की असफलताओं को छुपाने के लिए झूठे बहाने घढ़ रहे हैं। प्रदेश के लोगों ने विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्तरी दी है और आम चुनावों में भी भाजपा का यही हश्र होने वाला है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने साढ़े तीन माह की छोटी सी अवधि में कुछ ऐसे बड़े निर्णय लिए हैं, जो राज्य के इतिहास में मील पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगार शिक्षित युवाओं को दक्षता विकास के लिए दक्षता विकास भत्ता प्रदान करना ऐसा ही एक निर्णय है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पूरी तरह स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूली छात्रों को घर से स्कूल और स्कूल से घर वापिस आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 450 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह की गई है और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी लम्बित पड़े मामलों को अप्रैल, 2013 से स्वीकृत कर दिया गया है। इससे हजारों जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सड़कों की मुरम्मत और रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है तथा सभी मुख्य सड़कों पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए श्री अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विकास प्रयासों को धृतराष्ट्र न तो देख पाएंगे और न ही उनकी सराहना कर पाएंगे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि यह श्री प्रेम कुमार धूमल ही थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के नाम बदलने की गल्त परम्परा डाली और अब जब गलत नामों को सही किया जा रहा है, तो वे अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने  धूमल को स्मरण करवाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही विभिन्न योजनाओं जैसे राजीव आवास योजना का नाम बदल कर अटल स्वास्थ्य आवास योजना किया तथा राष्ट्रीय एम्बुलेंस योजना का नाम बदलकर अटल सेवा योजना किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही केन्द्रीय योजनाओं का श्रेय लेने के लिए लोगों से झूठ बोला और उन्हें धोखा दिया। उन्होंने कहा कि यह सब  प्रेम कुमार धूमल ने क्षुद्र राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया। 
अग्निहोत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कुशासन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उस समय भाई-भतीजावाद चरम पर था और सभी स्तरों पर  भ्रष्टाचार व्याप्त था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनाव जीतने के लिए बड़े पैमाने पर घोषणाएं की और आखिरी वर्ष में बिना समुचित बजटीय प्रावधानों के जल्दबाजी में निर्णयों को कार्यान्वित किया। अब कांग्रेस सरकार भाजपा द्वारा की गई गलितयों को सुधार रही है।
उन्होंने कहा कि अब जबकि कांग्रेस सरकार विकास प्रक्रिया को पुनः पटरी पर ला रही है तो भाजपा नेता झूठे प्रचार के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान राज्य सरकार का साढ़े तीन माह का कार्यकाल भाजपा सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल पर भारी पड़ रहा है और इसी कारण भाजपा नेता पूरी तरह परेशान व हताश होकर तथ्यहीन वक्तव्य जारी कर रहे हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि अपने कार्यकाल में भाजपा के नेता फोन टैपिंग और अपने राजनीतिक विरोधियों के विरूद्ध झूठे मुकद्में बनाने में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में 1300 से अधिक फोन टैप किये गए तथा इस कार्य में भाजपा ने अपने नेताओं को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की बदला लेने की प्रवृत्ति और राजनीति द्वेष की भावना का पता चलता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में हुए बेनामी भूमि सौदों और भू-लेनदेन की जांच की जा रही है तथा सभी दोषी जल्द ही बेनकाब कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेताओं द्वारा की गई गलितयां अब उनका पीछा कर रही हैं और डर तथा हताशा के कारण वे अब आधारहीन वक्तव्य जारी कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं को सुझाव दिया कि वे कुछ समय इंतजार करें और समय से पूर्व किसी नतीजे पर न पहुंचे।
उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर स्थानान्तरण का आरोप भी पूरी तरह निराधार है और भाजपा नेता लोगों को भ्रमित करने के लिए मनगढंत आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं। स्थानान्तरण प्रशासनिक आधार पर जनहित में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बदला लेने की भावना से कार्य नहीं कर रही है और प्रदेश का विकास तथा लोगों का कल्याण सदैव कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता रहेगी।    

 

Copyright @ 2019.