राष्ट्रीय (29/05/2013) 
दिलदार दिल्ली खेलों में भी नम्बर वन

दिल्ली के खिलाडियों ने सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए साल 2012-13 में राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में दो हजार से ज्यादा मेडल जीते, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करते हुए इस साल दो सौ से ज्यादा इंटर-नैशनल मैडल जीते, अगले ओलिम्पिक में अकेले दिल्ली के खिलाडी लाएंगे आठ-दस मेडल, दिल्ली सरकार ने इस बार खिलाडियों को तकरीबन चार करोड़ रूपए प्रोत्साहन राशी बांटी है, जो अगले साल दो गुना बढ़ा दी जाएगी, स्विमिंग हो या शूटिंग, या फिर कुश्ती, .. हर खेल में देश की राजधानी और दिलदार दिल्ली नम्बर वन है, .. जी हाँ सन 2012-13 के आंकड़े यही बताते हैं, दिल्ली के खिलाडियों ने न सिर्फ स्कूल लेवल पर बल्कि सीनियर लेवल पर भी देशभर में दबदबा कायम किया है, ... पिछले ओलिम्पिक में दिल्ली के दो खिलाडियों ने पदक जीते, मगर अगले ओलिम्पिक में उम्मीद है कि दिल्ली के खिलाडी आठ-दस पदक देश के लिए जीतेंगे, साथ ही एशियाड और कॉमनवेल्थ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, ...

महाबली सतपाल, एडिशनल डायरेक्टर, खेल विभाग, दिल्ली सरकार,के अनुसार  दिल्ली के तीन हज़ार एक सौ तरेसठ खिलाडियों ने राष्ट्रिय अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं, सारे 46 खेलों में  पदक जीते,  ढाई-तीन सौ बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय मैडल जीते, दस लाख से लेकर दस हजार तक का प्राइज़, स्कूल खेलों में भी दिल्ली नम्बर वन है, ... लन्दन ओलम्पिक में हमारे दो मेडल थे, अगले रियो ओलिम्पिक में हमारे आठ-दस मेडल होंगे,

.दिल्ली सरकार ने इस बार तीन हजार से ज्यादा खिलाडियों को तकरीबन चार करोड़ रूपए की स्कोलरशिप दी है, जिसमे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतने वालों को दस लाख और राष्ट्रिय स्तर के गोल्ड मेडल पर तीस हजार की राशी दी जा रही है, अन्य पदक विजेताओं को अलग अलग राशी दी जा रही है, .... अगले साल से यह पुरस्कार राशी दो गुना तक बढाई जा रही है,

 इनाम राशी पाने वाले खिलाडियों में चेक लेकर ख़ुशी तो है ही साथ ही अगले साल से इनाम राशी बढने पर इस ख़ुशी में दुगना इजाफा हो गया ... खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के प्रयास तो हो रहे हैं, मगर दिल्ली सरकार को खेलों के लिए कॉमनवेल्थ के दौरान तैयार किये गए स्ट्रक्चर को मेंटेन करने पर भी ध्यान देना चाहिए, कॉमनवेल्थ के दौरान बने ज्यादातर स्टेडियम में मरम्मत की जरूरत है, तभी खिलाडियों को बेहतर सुविधाए मिल सकेंगी ...

Copyright @ 2019.