राष्ट्रीय (02/06/2013) 
एनआरएससी हैदराबाद के सहयोग से वन विभाग स्थापित करेगा फायर एलर्ट सिस्टम
राष्ट्रीय रिमोट सैंसिंग केंद्र, हैदराबाद के निदेशक डाॅ. वी. के. ढडवाल की अध्यक्षता में आज यहां प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल  आर. के. गुप्ता तथा वरिष्ठ वन अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश में संयुक्त रूप से वन प्रबन्धन में रिमोट सैंसिंग तथा जी.आई.एस. तकनीक के उपयोग के लिए सहयोग बारे विस्तृत चर्चा की गई।
हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी प्रगति की गई है। इसके लिए राज्य में जी.आई.एस तथा आई.टी प्रकोष्ठ स्थापित किए गए हैं। प्रदेश वन विभाग द्वारा सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रणाली विजन तथा रोल आउट प्लान भी विकसित कर लिया गया है। विभाग के इन प्रयासों द्वारा आज प्रदेश के वनों का स्पेशियल प्लेटफार्म विकसित कर लिया गया है, जिस के सहयोग से अब वैब तथा मोबाईल आधारित प्रणालियों का उपयोग सम्भव हो पाएगा।
प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल  आर. के. गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय रिमोट सैंसिंग केंद्र, हैदराबाद देश का प्रतिष्ठित संस्थान है और प्रदेश में फायर एलर्ट सिस्टम, वर्किंग प्लान को तेजी से पूरा करने, हानीकारक खरपतवार प्रजातियों के उन्मूलन, विभाग में क्षमता विकास तथा वानिकी योजनाओं के अनुश्रवण एवं आंकलन आदि क्षेत्रों में इसके अनुभवों का भरपूर लाभ उठाया जा सकता है।
इस अवसर पर एन.आर.एस.सी., हैदराबाद के डाॅ. सी. एस.झा भी उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.