राष्ट्रीय (02/06/2013) 
मुख्यमंत्री द्वारा पुर्नविकसित सामुदायिक केन्द्र, मालचा मार्ग का उद्घाटन
दिल्ली की मुख्यमंत्री,  शीला दीक्षित न प्रातः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा पुर्नविकसित सामुदायिक केन्द का मालचा मार्ग, चाणक्यपुरी पर उद्घाटन पालिका परिषद् की अध्यक्ष  अर्चना अरोड़ा की उपस्थिति में किया ।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं पालिका परिषद् के सदस्य  करण सिंह तंवर, पालिका परिषद् के अन्य सदस्य अशोक आहुजा, वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय आवासीय कल्याण समितियों, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशनों कें प्रतिनिधियों के साथ सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी भी उपस्थित थें । आवासीय कल्याण समितियों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् क्षेत्र में सामुदायिक कल्याण सेवाओं को उन्नत किए जाने के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया ।
यह सामुदाियक केन्द्र मालचा मार्ग पर पालिका मार्केट के निकट स्थित है । इस सामुदायिक केन्द्र का निर्माण 1987 में किया गया था । अब मालचा मार्ग के निवासियांे को आज की जरूरत के अनुसार आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उददेश्य से इसका पुर्नविकास किया जाना जरूरी हो गया था । इसलिए यहा अब उन्नत एवं आधुनिक सुविधाओं के साथ यहा वातानुकूलन सुविधा, अग्निशमन कक्ष और रसोईघर जैसी सुविधाओं के साथ भूमिगत तल पर अतिरिक्त एक हाल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है । इस परिसर का डिजाइन पूर्ण रूप से पर्यावरण एवं उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाया गया है ।
इस सामुदायिक केन्द्र में भूमिगत हाल का क्षेत्रफल 172 वर्गमीटर, भूतल पर 71.14 वर्गमीटर और पहली मंजिल पर 128.77 वर्गमीटर है । इस सामुदायिक सुविधा केन्द्र में भव्य मुख्य द्वार, आधुनिक रसोई-घर, पुरूष तथा महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और सुविधाजनक सीढियाॅं भी उपलब्ध कराई गई है । यहा विकलांग व्यक्तियों के लिए रैम्प की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है । इस सामुदायिक केन्द्र के पुर्नविकास पर कुल 1.25 करोड रूपयों की लागत आई है और इसे 12 महीनों की निर्धारित अवधि में पुर्नविकसित किया गया है ।
इस सामुदायिक केन्द्र की प्रवेश लाॅबी और गलियारों में ग्रेनाइट फर्श का इस्तेमाल किया गया है । बाहरी भाग में सिलिकान ईंट-टाइल्स तथा दरवाजों और खिड़कियों में एल्यूमिलियम फ्रेम तथा ग्लास का प्रयोग किया गया है । इसके आंतरिक भाग में वातानुकूलन के लिए स्पिलट-एयरकंडीशनर लगाए गए है । शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए रैम्प की सुविधा भी प्रदान की गई है । इस सामुदायिक केन्द्र के आस-पास का वातावरण पर्यावरण सहज बनाने के लिए यहा विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाने के साथ चारों ओर फूलों की क्यारिया और गमले लगाए गए है तथा हरित क्षेत्र के पार्क में ही बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए गए है ।
Copyright @ 2019.