राष्ट्रीय (03/06/2013) 
दिल्ली पहुंचा तेजाब कांड की शिकार प्रीति का शव

मुंबई में तेजाबी हमले की शिकार प्रीति राठी के लिए सड़कों पर कैंडल मार्च निकला तो थाने में सांकेतिक प्रदर्शन हुआ... प्रीति के लिये अब इंसाफ की मांग जोर पकड़ने लगी है... एक महीने तक मौत से जंग लड़ने के बाद शनिवार को दिल्ली की इस बेटी ने दुनिया को अलविदा कह दिया... प्रीति की मौत से घर ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में गम का माहौल है...मुम्बई में तेजाबी हमले की शिकार हुई प्रीति राठी का शव सोमवार को दिल्ली लाया गया है... पुलिस अभी तक कातिल का पता लगाने में नाकाम रही है... प्रीति के घरवालों ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल से सीबीआई जांच की मांग की है... प्रीति के लिये न्याय की मांग को लेकर लोग मुम्बई से लेकर दिल्ली तक सड़क पर उतर आए हैं..घर में प्रीति को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है और सड़कों पर लोग उसके लिये न्याय की मांग कर रहे हैं...

गौरतलब है कि 2 मई को प्रीति अपने पिता के साथ मुम्बई पहुंची थी... मुंबई के कोलाबा स्थित इंडियन नेवी के अस्पताल में बतौर नर्स उसे नौकरी ज्वाइन करनी थी, लेकिन एक शख्स ने ट्रेन से उतरते ही तेजाब से उसके सपनों को जला डाला... एक महीना गुजरने के बाद भी पुलिस उसके हत्यारे का पता नहीं लगा पाई है... प्रीति के घरवालों ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल से अपील की है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए...

Copyright @ 2019.