राष्ट्रीय (03/06/2013) 
रोडवेज बस से कुचलकर महिला की मौत
मुजफ्फरनगर। रोडवेज की अनुबन्धित बस ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साये सैेंकड़ांे युवको ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहंुचे।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खुर्द निवासी गुलाब सिंह अपनी पत्नी रीना के साथ बाइक पर अपने गांव से मुजफ्फरनगर में एक डाक्टर के यहां दवाई लेने जा रहा था। बताया जाता है कि जब यह बाइक सवार दम्पत्ति कस्बा बघरा स्थित कल्याणकारी इंटर कालेज के सामने पहंुचे तभी इसी बीच पीछे की ओर से नगर से आ रही रोडवेज की अनुबन्धित बस जो कि बिजनौर पानीपत रूट पर चल रही है। उक्त बस संख्या यूपी-टी-0240 ने अपने आगे चल रही बाइक संख्या यूपी12डब्लू 2037 मंे टक्कर मार दी। इस घटना मंे बाइक चालक गुलाब उछलकर दूर जा गिरा तथा बस के नीचे कुचल जाने से उसकी पत्नी रीना की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी बस चालक व परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गये। जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणांे को मिली तब इस घटना से क्षुब्ध सैंकड़ों युवक मौके पर पहुंच गए तथा आरोपी बस चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तथा मुआवजे की मांग को लेकर शामली मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क दुर्घटना मे महिला की मौत व जाम लगने की सूचना पर सीओ सदर कर्मवीर सिह, एसओ तितावी रोजन त्यागी तथा नायब तहसीलदार राजबहादुर सिंह मौके पर पहंुचे तथा गुस्साए परिजनांे व ग्रामीणांे से जाम खोलने की बात कही लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक वे शव को उठने नहीं देंगे। अधिकारियो ने गुस्साये लोगों को किसी प्रकार समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया तथा आश्वासन दिया कि मृतका के परिजनों को पांच लाख रूपये का मुआवजा दिलाया जायेगा तथा पारिवारिक बीमा योजना के तहत 30 हजार रूपये व आम बीमा योजना के तहत 64 हजार रूपये एक दो दिन मंे ही दिलवा दिए जायेंगे। मृतका का छह माह का मासूम बेटा है। पांच वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। गुस्साये युवकों ने रोडवेज बस के शीशे तोड़ने के साथ बस में तोड़फोड़ की। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया।
Copyright @ 2019.