राष्ट्रीय (05/06/2013) 
दबंगों ने प्रधान के रिश्तेदार को उड़ाया था गोलियों से,तालाब पर कब्जे का मामला
मुजफ्फरनगर। कासमपुरा गांव में स्थित तालाब पर कुछ दबंगो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसका विरोध करना एक युवक को इस हद तक मंहगा पडा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पडा। वहीं दूसरी ओर हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पैरवी कर रहे मृतक के परिजनों व अन्य लोगों को भी अवपर जान व माल का खतरा बना हुआ है। पीडि़त पक्ष ने डीएम व एसएसपी ने न्याय की मांग की है।
छपार थाना क्षेत्र के ग्राम कासमपुर के प्रधान अनुज कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गांव के ही जोगेन्द्र, प्रमोद, राजेन्द्र उर्फ कालू, भीष्म, विनोद, भीष्म आदि ने गांव में स्थित सरकारी तालाब पर कब्जा कर रखा है। सतबीर ने बताया कि उसका भतीजा रवि उर्फ धामा तालाब पर कब्जे का विरोध करता आ रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर जोगेन्द्र, प्रमोद, राजेन्द्र उर्फ कालू, भीष्म, विनोद व बिजेन्द्र उर्फ विरेन्द्र ने अपने लाईसेंसी हथियारों से हमला करके रवि उर्फ धामा की विगत 9 मई 2013 को हत्या कर दी थी लेकिन हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उक्त आरोपी इस मामले में फैसला करने की धमकी देते हुए ऐलान करते चले आ रहे हैं। प्रेसवार्ता मे मौजूद बालेन्द्र, सतबीर, संजीव, ध्र्मेन्द्र ने खुद को जान व माल का खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वे लोग इस सम्बन्ध मंे पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन दबंगो की कार्यप्रणाली के कारण वे केस की पैरवी नही कर पा रहे हैं।
Copyright @ 2019.