राष्ट्रीय (08/06/2013) 
विकास कार्यों में लापरवाही करने वाले होंगे दंडित : डीएम
मुजफ्फरनगर। विकास कार्यो मंे लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा लापरवाह अधिकारियों को दंडित किया जायेगा। सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं विकास विभाग से जुडे+ अधिकारियों को विकास से सम्बन्धित बिन्दुआंे पर गहनता से चर्चा करते हुए उनकी नियमित रूप से समीक्षा करनी चाहिए। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी विकासीय योजनाआंे व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए।
मेरठ रोड स्थित विकास भवन सभागार मंे विकास विभाग की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम सुरेन्द्र सिह ने कहा कि विकास कार्यो मंे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने बिन्दुवार विकास कार्यो की समीक्षा की तथा बैठक में मौजूद अध्किारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने बैठक में मौजूद अध्किारियो से कहा कि वे टीम वर्क के रूप मंे कार्य करते हुए अधीनस्थों के साथ सामंजस्य बैठाकर अपने कत्र्तव्यों का निर्वाह करें।
सीडीओ रविन्द्र गोडबोले ने कहा कि जनपद का विकास हमारी प्राथमिकता है इसलिए विकास कार्यो को लगन व ईमानदारी के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी सहित दर्जनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.